Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी में एशियाई छात्रों के साथ भेदभाव

    एशयाई मूल के छात्रों के साथ शीर्ष अमेरिकी विश्वविद्यालयों द्वारा भेदभाव का मामला सामने आया है।

    By Rajesh KumarEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2016 09:38 PM (IST)

    वाशिंगटन, प्रेट्र: शीर्ष अमेरिकी विश्र्वविद्यालयों द्वारा एशियाई मूल के छात्रों के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है। एशियन-अमेरिकन कॉलेशन फॉर एजुकेशन (एएसीई) ने शिक्षा विभाग के नागरिक अधिकार कार्यालय (ओसीआर) के सहायक मंत्री कैथरीन लहमो को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है। इसके अनुसार ओरलैंडो के रहने वाले एशियाई मूल के छात्र हुबर्ट झाओ को कोलंबिया और कॉर्नेल विश्वविद्यालय ने गलत तरीके से प्रवेश देने से इन्कार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले की जांच की मांग करते हुए कहा गया है कि एक भारतीय मूल का छात्र भी भेदभाव का शिकार हुआ है। पत्र में कहा गया है कि हाई स्कूल में साथ पढ़ रहे 700 छात्रों में यही दोनों नेशनल मेरिट के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। लेकिन, अमेरिका के शीर्ष 20 विश्र्वविद्यालय में किसी ने भी उन्हें प्रवेश नहीं दिया।

    पढ़ें- अमेरिका की इस 'स्वर्ण' परी जैसा कोई नहीं, रचा नया इतिहास

    हाई स्कूल के विभिन्न जातीय समूहों के अन्य छात्र जो पढ़ाई में कमजोर थे उन्हें शीर्ष 20 विश्र्वविद्यालयों में से कुछ ने अपने यहां दाखिला दिया है। पत्र में भारतीय-अमेरिकी छात्र की पहचान नहीं बताई गई है। एएसीई के उपाध्यक्ष जैक औयांग ने इसे एशियाई छात्रों के साथ किए जा रहे व्यापक और व्यवस्थित गैरकानूनी भेदभाव का एक और उदाहरण बताया है।

    पढ़ें- व्हाइट हाउस फेलोशिप के लिए हुआ दो भारतीय महिलाओं का चयन