अमेरिका की ड्रोन कंपनी जल्द ही भारत में खोलेगी ऑफिस
जल्द ही नई दिल्ली में अमेरिका के शीर्ष ड्रोन कंपनी अपना ऑफिस खोलने जा रही है जिससे भारत को अत्याधुनिक ड्रोन विमान मिल सकेगा।
वाशिंगटन, प्रेट्र : अमेरिका की शीर्ष सैन्य ड्रोन निर्माता कंपनी की इस साल के आखिर तक नई दिल्ली में आफिस खोलने की योजना है। इससे भारत को अत्याधुनिक ड्र्रोन विमान जल्द हासिल होने की संभावना है। जनरल एटोमिक्स एयरोनोटिकल सिस्टम्स (जीए-एएसआइ) के सीईओ लिंडन ब्लू ने कहा, 'अमेरिकी सरकार के साथ काम करते हुए हम भारत के साथ अपने सहयोग को मजबूत करने की उम्मीद कर रहे हैं।'
यह कंपनी रिमोट संचालित विमान, राडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिक के निर्माण में अग्रणी है। जीए-एएसआइ ने भारत में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने और नई दिल्ली में इस साल के आखिर तक आफिस खोलने की घोषणा की है। उसे नई दिल्ली के अपने नए आफिस के माध्यम से भारतीय सरकार के साथ करीब से काम करने का इंतजार है।
ब्रिटेन की कंपनी ने भारत से मांगा 37,400 करोड़ रुपये का मुआवजा
इस कंपनी की समुद्री सुरक्षा और उस क्षेत्र में जागरूकता को लेकर भारत के साथ सहयोग बढ़ाने की योजना है। गौरतलब है कि भारत हाल ही में मिसाइल टेक्नोलाजी कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) से जुड़ा है। इसके बाद उसने अमेरिकी सरकार को 22 गार्जियन प्रीडेटर एयरक्राफ्ट के लिए आग्रह पत्र भेजा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।