Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीका वायरस: ब्राजील में 91,387 मामलों की पुष्‍टि

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2016 09:46 AM (IST)

    ब्राजील में वर्ष 2015 में जीका का पहला केस सामने आया था। जीका वायरस में इतनी तेजी से प्रसार हुआ की अब यह आंकड़ा 91,387 पर पहुंच गया है।

    ब्राजीलिया। ब्राजील ने इस साल जीका के 91,387 मामलों की पुष्टि की है। ऐसे मामले 7,584 प्रेग्नेंट महिलाओं में देखा गया है जिनके बच्चों में जन्म दोष होने की आशंका है।

    इक्वाडोर पर अब जीका का खतरा

    अभी के आंकड़ों से पता चलता है कि इस वायरस में तेजी से वृद्धि हुई। अप्रैल 2015 में पहली बार सामने आया जीका वायरस अब देश के 27 राज्यों में पहुंच चुका है ।

    हालांकि इसका पहला मामला पिछड़े इलाके उत्तर पूर्व में सामने आया अब यह क्षेत्र हर तरह से विकसित हो गया है और विकसित दक्षिण पूर्व में जीका इंफेक्शन के 35,505 मामले सामने आये जो की उत्तरपूर्व के 30,286 मामलों से अधिक थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषज्ञों ने माना जीका का कहर उम्मीद से ज्यादा, मांगी मदद

    राज्यों के आंकड़े देखें तो रियो डी जनेरिया में में 2016 ओलंपिक गेम्स आयोजित होने वाला है और यहां 25,930 जीका मामलों को रिपोर्ट किया गया है। इस मामले में केवल तीन मौतों की पुष्टि हुई है। 22 अक्टूबर, 2015 से 16 अप्रैल, 2016 के बीच 1,168 माइक्रोसिफैली के मामलों की पुष्टि हुई थी। इसमें से 192 मामलों में जीका व माइक्रोसिफैली के बीच संबंध पाया गया। इसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने गत नवंबर माह में पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी और जीका, डेंगू व चिकुनगुनिया के संक्रमण एडीज इजिप्टी मच्छर को निकालने के प्रयास शुरू कर दिया।