Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीरिया में तुर्की की बमबारी से 88 नागरिकों की मौत

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2016 05:10 PM (IST)

    पर्यवेक्षक संस्था ने कहा है कि कार्रवाई से जुड़े पहलुओं की जांच होनी चाहिए।

    बेरूत, एएफपी : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों में 88 नागरिक मारे गए हैं। तुर्की की वायुसेना ने यह कार्रवाई सीरिया के उत्तरी इलाके में की है। यह जानकारी सीरिया की मानवाधिकार पर्यवेक्षक संस्था ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार अल बाब नाम के शहर में गुरुवार को 72 लोग मारे गए थे जिनमें 21 बच्चे थे। एक अन्य हमले में 16 नागरिक मारे गए हैं जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं। दोनों कार्रवाइयां 24 घंटे के भीतर हुई हैं। सीरिया में तुर्की के अगस्त महीने से दखल के बाद यह उसकी सबसे बड़ी खून बहाने की वाली कार्रवाई है।

    पढ़ें- आस्ट्रेलियाई पुलिस ने मेलबर्न पर आतंकी हमला विफल किया

    पर्यवेक्षक संस्था ने कहा है कि कार्रवाई से जुड़े पहलुओं की जांच होनी चाहिए। सीरिया सीमा से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अल बाब शहर पर तुर्की के सुरक्षा बल और उनके सहयोगी राष्ट्रपति असदसरकार के विद्रोही हफ्तों से कब्जे की कोशिश कर रहे थे। आइएस ने गुरुवार को वीडियो जारी करके तुर्की के दो सैनिकों को जलाने का दृश्य दिखाया था।

    इसके बाद तुर्की ने आतंकी संगठन पर फिर हमला किया जिसमें 16 लोग मारे गए। बीते 24 अगस्त को तुर्की की सेना ने सीरिया में कार्रवाई शुरू की थी। आइएस पर कार्रवाई के नाम पर सीरिया आई तुर्की की सेना का मकसद कुर्द आतंकियों को भी मारना है। इस मकसद में वह असद विरोधियों का समर्थन भी कर रही है।

    पढ़ें- बर्लिन के क्रिसमस बाजार लॉरी अटैक का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया