Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में फंसे 500 भारतीय यात्रियों को सुरक्षित निकाला

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2016 10:47 PM (IST)

    भारतीय दूतावास ने इस बात की जानकारी देने के साथ ही लोगों से नेपाल के रास्ते कैलास यात्रा पर नहीं निकलने की सलाह दी है।

    काठमांडू, प्रेट्र। कैलास मानसरोवर से लौटते समय खराब मौसम के चलते नेपाल में फंस गए पांच सौ भारतीय तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। भारतीय दूतावास ने इस बात की जानकारी देने के साथ ही लोगों से नेपाल के रास्ते कैलास यात्रा पर नहीं निकलने की सलाह दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय दूतावास की प्रवक्ता रूबी जसप्रीत शर्मा ने बुधवार को बताया कि पांच सौ भारतीय नागरिक कैलास मानसरोवर से लौटते समय नेपाल के हुम्ला जिले में फंस गए थे। खराब मौसम के चलते हुम्ला से काठमांडू की सभी उड़ानों को रद कर दिया गया था। इसके चलते तीर्थयात्रियों को चार-पांच दिनों तक सुदूर पर्वतीय इलाके में रुकना पड़ा। नेपाली अधिकारियों और टूर ऑपरेटरों की मदद से तीर्थयात्रियों को निकाल लिया गया। फंसे हुए यात्रियों को चार्टर्ड हेलीकॉप्टरों के जरिये काठमांडू लाया गया। इस काम में भारतीय दूतावास ने भी उनकी मदद की।

    इस बीच, भारतीय दूतावास ने एक बयान जारी कर तीर्थयात्रियों को नेपालगंज-सिमिकोट-हिलसा के रास्ते कैलास की यात्रा पर नहीं निकलने की सलाह दी है। बयान में कहा गया है कि आने वाले कुछ दिनों में इस इलाके का मौसम अच्छा नहीं रहेगा। इसलिए यात्रियों को इस रूट से बचना चाहिए।

    16 की किशोरी से 33 लोगों ने 36 घंटे किया था दुष्कर्म, शहर छोड़ने की तैयारी में पीड़िता

    एक साल के मासूम को मिली दर्दनाक मौत, तस्वीर ने सभी को रुलाया