Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल के मासूम को मिली दर्दनाक मौत, तस्वीर ने सभी को रुलाया

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 31 May 2016 10:25 PM (IST)

    चाव कार्य में जब मासूम का शव निकाला गया तो उसकी तस्वीर पूरी दुनिया में जीसने भी देखी, उसकी आंखो में गम के आंसू भर आए।

    मजबूर लीबियावासियों के इटली पलायन की कहानी तब और दर्दनाक हो गई जब प्रवासियों की नाव भूमध्य सागर में डूब गई। हादसे में एक मासूम की जिंदगी तड़प-तड़प कर मौत के आगोश में सो गई। बचाव कार्य में जब मासूम का शव निकाला गया तो उसकी तस्वीर पूरी दुनिया में जीसने भी देखी, उसकी आंखो में गम के आंसू भर आए। मासूम की इस तस्वीर को मानवाधिकार संगठन सी वॉच ने सोशल साइट पर शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह बच्चा उन लोगों में शामिल था जो लीबिया से इटली की ओर पलायन कर रहे थे और नाव पलटने से डूब गए। तस्वीर में एक जर्मन बचावकर्ता हादसे के बाद बचाव कार्य के दौरान बच्चे के शव को अपनी गोद में लिए हुए है। संबंधित अधिकारियों के अनुसार बच्चे की उम्र मात्र एक साल रही होगी। बता दें कि इस हादसे के बाद 135 लोगों को ही बचाया सका था। जर्मन संगठन ने बच्चे के शव को इटली की नेवी को सौंप दिया है।

    बच्चे के शव को सागर से निकालने वाले बचावकर्ता के लिए वो पल बहुत ही कठिन था जब वो उसे अपने हाथों में लिया। बचावकर्ता ने लिखा है कि बच्चा एक गुड़िया की तरह लग रहा था, जो बाहें फैलाए समुद्र में तैर रहा था। मैंने तुरंत उसकी उंगली पकड़कर उसे ऊपर खींच लिया। इसकी खामोश आंखें सूरज की रोशनी सी चमक रही थीं। बचावकर्ता ने अपना नाम मार्टिन बताया है जो खुद तीन बच्चों का पिता है और प्रोफेशन से म्यूजिक थेरेपिस्ट।

    गोवा में समाया इस देश के नागरिकों का खौफ, घिनौनी हरकत में नहीं लगाते देर

    विजय माल्या ने देखा आईपीएल का फाइनल मैच, वीडियो वायरल