पाकिस्तान में फिर शुरू हुए ड्रोन हमले, 16 आतंकी ढेर
पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाकों में अमेरिका के विवादास्पद ड्रोन हमले एक बार फिर शुरू हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान हुए दो ड्रोन हमलों में 16 आतंकवादी मारे गए। पांच महीने पहले पाक सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता का रास्ता साफ करने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए द्वारा संचालित ये हमले बंद कर दिए गए थे। पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों की निंदा करते हुए इन्हें नकारात्मक कदम करार दिया।
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाकों में अमेरिका के विवादास्पद ड्रोन हमले एक बार फिर शुरू हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान हुए दो ड्रोन हमलों में 16 आतंकवादी मारे गए। पांच महीने पहले पाक सरकार और तालिबान के बीच शांति वार्ता का रास्ता साफ करने के लिए अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआइए द्वारा संचालित ये हमले बंद कर दिए गए थे। पाकिस्तान ने ड्रोन हमलों की निंदा करते हुए इन्हें नकारात्मक कदम करार दिया।
डॉन न्यूज के अनुसार, उत्तर पश्चिमी कबायली जिले में गुरुवार तड़के हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में दस आतंकवादियों की मौत हो गई। इसके कुछ घंटों पहले उत्तरी वजीरिस्तान के दरगाह मंडी इलाके में हुए हमले में छह आतंकवादी मारे गए। इनमें से चार उज्बेक नागरिक हैं। एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पहले हमले में दरगाह मंडी इलाके में एक परिसर पर चार मिसाइलें दागी गई। उन्होंने बताया कि हमले में छह आतंकवादी ढेर हुए और वाहनों के साथ अड्डा भी नष्ट हो गया। पाकिस्तान में पिछला ड्रोन हमला गत दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हुआ था जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे। इसके बाद ड्रोन हमले अस्थायी तौर पर रोक दिए गए थे। ऐसा पाकिस्तान सरकार को सात साल से जारी आतंक को समाप्त करने के लिए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान [टीटीपी] के साथ वार्ता का मौका उपलब्ध कराने के लिए किया गया था। हालांकि पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साफ कर दिया था कि 'कार्रवाई योग्य सूचना' के आधार पर ड्रोन हमले और आतंकवादियों को पकड़ने के अभियान जारी रहेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।