कराची से परहेज करने लगीं हैं एयरलाइंस
कराची। कराची हवाई अड्डे पर हुए हमलों का वहां के उड्डयन क्षेत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता दिख रहा है। कैथे पैसिफिक एयरवेज ने तालिबानी हमले को देखते हुए बैंकॉक से कराची तक की अपनी सभी उडानें रद कर दी हैं।
कराची। कराची हवाई अड्डे पर हुए हमलों का वहां के उड्डयन क्षेत्र पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता दिख रहा है। कैथे पैसिफिक एयरवेज ने तालिबानी हमले को देखते हुए बैंकॉक से कराची तक की अपनी सभी उडानें रद कर दी हैं।
कराची हवाई अड्डे से जाने और आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रविवार से दो बार स्थगित किया जा चुका है। तालिबानी आतंकियों ने सेना की वर्दी में हवाई अड्डे पर कब्जे का प्रयास किया था। हवाई अड्डे को मुक्त कराने के लिए सुरक्षा बलों को 13 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी थी। इसके बाद, अगले ही दिन आतंकियों ने हवाई अड्डे के नजदीक स्थित एएसएफ के कैंप पर भी हमले का प्रयास किया। हवाई अड्डे से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि तालिबानी हमलों से उड़ानों पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। एक अधिकारी ने कहा कि कुछ विदेशी एयरलाइंस ने अपनी उड़ान स्थगित कर दी है, वहीं कुछ एयरलाइंस उड़ानों की समीक्षा कर रही हैं।
इस बीच, हवाई अड्डे पर हमले की जिम्मेदारी लेने वाले तहरीक-ए-तालिबान के खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसमें टीटीपी के प्रवक्ता शहीदुल्ला शहीद समेत कई बड़े नामों को दर्ज कराया गया है।
पढ़ें : कराची हवाई अड्डे पर हमले मामले में टीटीपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।