कराची हवाई अड्डे पर हमले मामले में टीटीपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज
कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर हुए हमले को गैरकानूनी बताते हुए आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है। मीडिया के अनुसार कराची के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में आतंकवाद निरोधक कानून के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है।
इस्लामाबाद। कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर हुए हमले को गैरकानूनी बताते हुए आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है।
मीडिया के अनुसार कराची के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में आतंकवाद निरोधक कानून के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है। इस घटना के बाद देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी । उल्लेखनीय है कि रविवार को देर रात कराची एयरपोर्ट पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी इसी संगठन ने ली थी। इस हमले में सुरक्षा बलों के साथ लगातार 13 घंटे चली मुठभेड़ में सभी 10 आतंकियों समेत 11 एएसएफ जवान, एक-एक पैरामिलिट्री रेंजर्स और पुलिसकर्मी तथा 14 सिविल कर्मचारियों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।