Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कराची हवाई अड्डे पर हमले मामले में टीटीपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज

    By Edited By:
    Updated: Wed, 11 Jun 2014 05:29 PM (IST)

    कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर हुए हमले को गैरकानूनी बताते हुए आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है। मीडिया के अनुसार कराची के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में आतंकवाद निरोधक कानून के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है।

    इस्लामाबाद। कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर हुए हमले को गैरकानूनी बताते हुए आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है।

    मीडिया के अनुसार कराची के एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन में आतंकवाद निरोधक कानून के तहत एफआइआर दर्ज की गयी है। इस घटना के बाद देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी । उल्लेखनीय है कि रविवार को देर रात कराची एयरपोर्ट पर हुए हमले की जिम्मेदारी भी इसी संगठन ने ली थी। इस हमले में सुरक्षा बलों के साथ लगातार 13 घंटे चली मुठभेड़ में सभी 10 आतंकियों समेत 11 एएसएफ जवान, एक-एक पैरामिलिट्री रेंजर्स और पुलिसकर्मी तथा 14 सिविल कर्मचारियों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में लगातार दूसरे दिन आतंकी हमला