Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एशिया के शीर्ष 100 शैक्षिक संस्थानों में भारत के दस संस्थान

    By Edited By:
    Updated: Thu, 19 Jun 2014 07:49 PM (IST)

    एशिया के शीर्ष 100 शैक्षिक संस्थानों की रैंकिंग में भारत के दस संस्थानों को शामिल किया गया है। वर्ष 2013 में भारत के महज तीन संस्थान इस सूची में शामिल ...और पढ़ें

    Hero Image

    लंदन। एशिया के शीर्ष 100 शैक्षिक संस्थानों की रैंकिंग में भारत के दस संस्थानों को शामिल किया गया है। वर्ष 2013 में भारत के महज तीन संस्थान इस सूची में शामिल थे।

    विश्वभर की प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) पत्रिका की 'एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2014' में कहा गया है कि पिछले वर्षो के मुकाबले भारतीय शैक्षिक संस्थानों की स्थिति में काफी सुधार आया है। एशिया के शीर्ष 100 संस्थानों में भारत को 32वां स्थान मिला है। चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी को भारतीय उच्च शैक्षिक संस्थानों में शीर्ष पर रखा गया है। रैकिंग के सभी मानकों पर इसने आइआइटीज को भी पीछे छोड़ दिया है। आइआइटी खड़गपुर को 45वां और आइआइटी कानपुर को 55वां स्थान मिला है। आइआइटी दिल्ली को 59वां, आइआइटी गुवाहाटी को 74वां और आइआइटी मद्रास को 76वां स्थान मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सूची में तीन अन्य नई यूनिवर्सिटीज भी शामिल हुई हैं। जाधवपुर यूनिवर्सिटी तो 76वां, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 80वां, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी 90वां रैंक मिला है। हालांकि एशिया की शीर्ष 10 यूनिवर्सिटीज में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी शामिल नहीं है।

    एशिया में शीर्ष पांच शैक्षिक संस्थान

    यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो - जापान

    नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर : सिंगापुर

    यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग - हांगकांग

    सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी - दक्षिण कोरिया

    पेकिंग यूनिवर्सिटी : चीन

    शिन्हुआ यूनिवर्सिटी - चीन

    पढ़े: आइआइटी का रिजल्ट घोषित, सुपर 30 का परचम

    हाथ नहीं, फिर भी कमाल