चीन में सिख खिलाड़ियों का अपमान, पगड़ी उतारकर खेलने को कहा
खबरों के मुताबिक चीन में आयोजित हुए 5वें फीबा एशिया कप में जिस भारतीय बास्केटबॉल टीम ने चीन जैसी दिग्गज टीम को हराकर इतिहास रचा, उसी भारतीय टीम के दो ...और पढ़ें

नई दिल्ली। खबरों के मुताबिक चीन में आयोजित हुए 5वें फीबा एशिया कप में जिस भारतीय बास्केटबॉल टीम ने चीन जैसी दिग्गज टीम को हराकर इतिहास रचा, उसी भारतीय टीम के दो सिख खिलाड़ियों को अपमानित किया गया। इन खिलाड़ियों को मैच खेलने से पहले पगड़ी उतारने के लिए कहा गया और ऐसा करने के बाद ही उन्हें खेलने की इजाजत दी गई।
एक अंग्रेजी वेबसाइट में आई रिपोर्ट की मानें तो 12 जुलाई को हुए इस मैच से पहले भारतीय बास्केटबॉल टीम के दो सिख सदस्यों अमृतपाल सिंह और अमज्योत सिंह को पगड़ी उतारने के लिए कहा गया। आयोजकों व मैच के अधिकारियों ने इन खिलाड़ियों को बताया कि भारतीय सिख खिलाड़ी फीबा यानी अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल फेडरेशन के नियमों को तोड़ रहे हैं और उन्हें कोर्ट पर पगड़ी पहनकर उतरने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस नियम के मुताबिक खिलाड़ी कोर्ट पर कोई भी ऐसी चीज पहनकर नहीं उतर सकते जिससे किसी के घायल होने का खतरा हो। इसके मुताबिक सिर की टोपी, बालों से जुड़ी चीजें या फिर किसी प्रकार के आभूषण पहनकर खेलने नहीं उतर सकते।
खबरों के मुताबिक भारतीय कोच ने कई बार इस पर अपील करने की कोशिश भी की लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। वहीं, इस अपमान के बावजूद अमृतपाल ने मैच में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। खिलाड़ियों का कहना है कि उनके साथ ऐसा पहले कभी नहीं हुआ और ये हैरान करने वाली बात थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।