Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अच्‍छा तो यह है श्रीकांत के सफलता का राज, खुद बताया

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2015 09:42 AM (IST)

    भारतीय टेनिस स्‍टार किदांबी श्रीकांत ने इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियन के फाइनल में डेनमार्क के विक्‍टर एक्सेलसन को हराकर खिताब अपने नाम किया। खिताब जीतने के बाद श्रीकांत ने अपनी जीत का राज बताया।

    नई दिल्ली। भारतीय टेनिस स्टार किदांबी श्रीकांत ने इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियन के फाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन को हराकर खिताब अपने नाम किया।

    पुरुष वर्ग में दुनिया के चौथे वरीय भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत ने विक्टर एलेक्सन को 18-21, 21-13, 21-12 से पराजित कर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया।

    22 वर्षीय श्रीकांत ने 55 मिनट में यह मुकाबला जीत लिया। श्रीकांत ने साल की शुरुआत में स्विस ओपन फाइनल में भी विक्टर को हराकर खिताब जीता था।

    पढ़ें - साइना के बाद श्रीकांत ने भी देश को दिया जीत का तोहफा

    खिताब जीतने के बाद श्रीकांत ने कहा कि उन्हें हारने से डर नहीं लगता जिसकी वजह से उनके करियर को परवान चढ़ने में मदद मिली। इस माह की शुरुआत में स्विस ग्रां प्रि गोल्ड खिताब जीतने वाले श्रीकांत ने रविवार को अपना पहला इंडियन ओपन खिताब जीता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब उनसे यह पूछा गया कि क्या आपको हारने से डर लगता है, तो उन्होंने कहा, ‘वास्तव में नहीं। मैं सभी मैच जीतने के बारे में नहीं सोचता। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहता हूं। यही वजह है कि मैं पराजय से डरता नहीं हूं।’

    खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें