स्पेनिश सुपर कप पर बर्सिलोना का कब्जा
बार्सिलोना। स्पेन के दिग्गज फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने स्पेनिश सुपर कप का खिताब जीत लिया है। बुधवार देर रात कैंप नाऊ में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ खेले गया मुकाबला गोल रहित छूटने के बाद बार्सिलोना ने 'अवे गोल रूल' के आधार पर खिताब जीता।
बार्सिलोना। स्पेन के दिग्गज फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने स्पेनिश सुपर कप का खिताब जीत लिया है। बुधवार देर रात कैंप नाऊ में एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ खेले गया मुकाबला गोल रहित छूटने के बाद बार्सिलोना ने 'अवे गोल रूल' के आधार पर खिताब जीता। बार्सिलोना का यह 11वां सुपर कप खिताब है।
इससे पहले पिछले सप्ताह दोनों टीमों के बीच पहले लेग का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर छूटा था। उस मैच में बार्सिलोना के लिए ब्राजीली खिलाड़ी नेमार और एटलेटिको के लिए डेविड विला ने गोल किए थे। इस मैच में जांघ में चोट लग जाने के कारण बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोन मेसी को दूसरे हाफ में बाहर बैठना पड़ा था। हालांकि बुधवार रात खेले गए मुकाबले में मेसी खेलने उतरे थे।
89वें मिनट में मेसी के पास अपनी टीम के लिए गोल करने का मौका भी था, लेकिन वह पेनाल्टी को गोल में तब्दील नहीं कर सके। बार्सिलोना के कोच गेर्राडो मार्टिनो ने कहा कि मैं खिताब से खुश हूं। जब भी खिताब के लिए खेल होता है तो जीतना ही अहम होता है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।