मेसी के हो गए मजे, बार्सिलोना संग 2018 तक बढ़ाया करार
फुटबॉल जगत के सुपर स्टार अर्जेटीना के लियोन मेसी के साथ बार्सिलोना ने अपने करार को आगे बढ़ाते हुए 201
मैड्रिड। फुटबॉल जगत के सुपर स्टार अर्जेटीना के लियोन मेसी के साथ बार्सिलोना ने अपने करार को आगे बढ़ाते हुए 2018 तक करने की घोषणा की है। बार्सिलोना ने मेसी से पूर्व उनके दो साथी खिलाड़ियों चार्ल्स पुयोल और झावी हरनांनडेज के साथ दिसंबर में ही अनुबंध पर कर लिया था।
स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने मेसी के साथ करार बढ़ाने की योजना पहले ही जाहिर कर दी थी। यह नया करार चार बार फुटबॉलर ऑफ द ईयर रहे मेसी के साथ महज औपचारिकता ही रह गई थी। क्लब की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि पुयोल और झावी के बाद लियो मेसी भी आ गए हैं। इस अर्जेटीनाई स्टार खिलाड़ी ने अपने पिता की मौजूदगी में क्लब के साथ 30 जून, 2018 तक के लिए नए करार पर दस्तखत किए। बार्सिलोना आफिस में जब करार पर दस्तखत किया गया उस समय क्लब के अध्यक्ष सैंड्रो रोसेल, उपाध्यक्ष जोसेफ मारिया बोर्टेमू व स्पोर्टिग निदेशक एंडोनी जुबीझारेता भी उपस्थित थे। नए करार में 335 मिलियन डॉलर की पुरानी राशी को बरकरार रखा गया है और इसके तहत मेसी को 14.75 मिलियन डॉलर वेतन मिलेगा।
आठ सत्र में ऐसा छठी बार हुआ है जब मेसी ने स्पेनिश लीग में बार्सिलोना के साथ समझौता कर नए अनुबंध किए हैं। इसके बाद क्लब के पदाधिकारी इस खिलाड़ी के साथ लंबे समय के लिए अनुबंध कराना चाहते थे। मेसी ने पिछले साल 2012 में कुल 91 गोल कर एक नया कीर्तिमान रचा। उन्होंने जर्मनी के गेर्ड मुलर के 1972 में बनाए 85 गोलों के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।