नेमार का जलवा, बन गए आठवें सबसे महंगे फुटबॉलर
ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के साथ पांच करोड़ 70 लाख यूरो (लगभग चार अरब 22 करोड़ रुपए) का करार किया है। इसके साथ ही नेमार फुटबॉल इतिहास में आठवें सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। नेमार ने सोमवार को बार्सिलोना के अध्यक्ष सांड्रो रोसेल के साथ पांच साल के करार पर हस्ताक्षर किए। न
बार्सिलोना। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के साथ पांच करोड़ 70 लाख यूरो (लगभग चार अरब 22 करोड़ रुपये) का करार किया है। इसके साथ ही नेमार फुटबॉल इतिहास में आठवें सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
नेमार ने सोमवार को बार्सिलोना के अध्यक्ष सांड्रो रोसेल के साथ पांच साल के करार पर हस्ताक्षर किए। नेमार को हासिल करने के लिए पिछले दो साल से बार्सिलोना और रीयल मैड्रिड के बीच जंग चल रही थी, जिसमें आखिरकार बार्सिलोना ने बाजी मारी। बार्सिलोना के उपाध्यक्ष जोसेप ब्राटोमैन ने बताया कि हम नेमार को चार करोड़ यूरो में खरीदना चाहते थे, लेकिन दूसरे क्लब उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिए इससे ज्यादा रकम देने के लिए तैयार थे। हम हर हाल में नेमार को क्लब में शामिल करना चाहते थे और आखिरकार हम सफल हुए।
इससे पहले पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लुइस फिगो, फ्रांस के जिनेदिन जिदान, स्वीडन के ज्लाटान इब्राहिमोविक, ब्राजील के काका व हल्क और स्पेन के फर्नाडो टॉरेस ने सबसे महंगा करार किया था। बार्सिलोना ने सबसे महंगा करार इब्राहिमोविक के साथ किया था। क्लब ने चार करोड़ 50 लाख यूरो में इटेलियन क्लब इंटर मिलान से उन्हें खरीदा था।
स्पेनिश क्लब से जुड़ने के बाद नेमार ने कहा कि बार्सिलोना का खिलाड़ी बनकर मैं बहुत खुश हूं। मैं विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर उत्सुक हूं। बचपन से ही मैं मेसी, जावी हर्नाडेज और आंद्रे इनिएस्ता का प्रशंसक रहा हूं। उम्मीद है कि मुझे इन खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। मेसी के साथ खेलना मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। न सिर्फ मेरे लिए बल्कि क्लब के सभी खिलाड़ियों के लिए। नेमार इससे पहले ब्राजीली क्लब सांतोस से जुड़े थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।