जब कबड्डी देखने पहुंचे 'बजरंगी भाईजान'
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान की सफलता का लुत्फ तो उठा ही रहे हैं, वहीं, मंगलवार शाम को वो कबड्डी का लुत्फ उठाने भी प ...और पढ़ें

नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान की सफलता का लुत्फ तो उठा ही रहे हैं, वहीं, मंगलवार शाम को वो कबड्डी का लुत्फ उठाने भी पहुंच गए। सलमान खान जैसे ही यहां पहुंचे तो दर्शकों की नजरें कुछ समय के लिए खेल के मैदान से हटकर दर्शक दीर्घा में टिक गईं जहां सलमान ने बैठकर मैच का मजा लिया।
सलमान ने प्रो कबड्डी लीग में यू मुंबा और पुनेरी पलटन के बीच हुए मैच का आनंद उठाया। इस दौरान उन्होंने दोनों टीमों की हौसलाअफजाइ भी की। अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान की रिकॉर्डतोड़ सफलता की राहत और उत्साह सलमान के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था। गौरतलब है कि सलमान अपनी फिल्म की प्रमोशन के दौरान टीवी पर प्रो कबड्डी लीग का प्रमोशन भी करते नजर आ रहे हैं।



कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।