Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google पर सर्च करने पर भी आपको इन बातों का पता नहीं चलेगा, तो जानिए...

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2016 05:09 PM (IST)

    किसी के बारे में पता ना हो तो मुंह से एक ही बात निकलती है...गूगल कर लो ना...! इस लाइन से पता चल जाता है कि आज की जेनरेशन के लिए गूगल क्या महत्व रखता है।

    गूगल के बारे में हर किसी को पता है, जब दिमाग में कई तरह के सवाल इकट्ठे हो जाते हैं और समझ नहीं आता तो एक ही जवाब मिलता है गूगल। इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा चुका ये सर्च इंजन दुनिया की पूरी जानकारी रखता है। लेकिन गूगल की खबर कौन रखता है ये तो गूगल पर नहीं पता चल पाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- धोखेबाज ब्वॉयफ्रेंड पर गर्लफ्रेंड ने वहां किया वार जहां...

    ऐसा बहुत कुछ है इन 9 खास बातों में, जो आपको Google के बारे में यहां पता चलेंगी:

    गूगल इमेज के लिए आपको इनको शुक्रिया कहना पड़ेगा

    पढ़ें- 'क्या LGBT के Q और I का मतलब जानते हैं आप?'

    गूगल के बाकी फीचर्स की तरह गूगल इमेज ऐसे ही अस्तित्व में नहीं आया। इसके पीछे बहुत रोचक कहानी है। हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज ने साल 2000 के ग्रैमी अवॉर्ड समारोह के लिए एक ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में जेनिफर की फोटो को लोगों ने इंटरनेट पर इतना सर्च किया कि इससे गूगल को आईडिया आया इमेज सर्च बनाने का। सेलेब्स के लिए इस पागलपन ने Google Images को जन्म दिया।

    पढ़ें- ये हैं वो लोग जिन्हें बस प्यार से मतलब है सेक्स से नहीं

    गूगल का पुराना नाम ये था

    पढ़ें- हवाई सफर के शौकीनों के लिए शुरू हुई स्पेशल फ्लाइट, किराया मत पूछो भाई!

    सोचिये, अपने सवालों के जवाब अगर आपको गूगल की जगह Backrub पर मिलते तो? या लोग ये कहते, Backrub कर लो। गूगल में जो फील है, वो किसी और नाम में कहां? दरअसल शुरुआत में गूगल का नाम Backrub रखा गया था, जिसे बाद में बदल कर गूगल किया गया।

    पढ़ें- डर सबको लगता है...लेकिन इसे पढ़ने के बाद आप भूत तो क्या किसी से नहीं डरेंगे!

    Googlesucks.com, Googleporn.com भी हैं Google का हिस्सा

    एक बड़े सर्च इंजन होने की वजह से गूगल के जैसी कई फर्ज़ी साइट्स भी हैं। इनसे बचने के लिए गूगल ने इन सब को खरीद लिया, ताकि उसके नाम का कोई ग़लत फायदा न उठा सके।
    ये साइट्स हैं : Googlesex.com, Googlepoo.com, Googleporn.com, Googlereligion.com, Googlesucks.com.

    पढ़ें- हाय...इस जीभ का क्या करें? करा दिया 1300 किमी का सफर

    बस 1 मिलियन डॉलर में बिकने वाला था Google

    90 के दशक में एक समय ऐसा भी आया था कि Yahoo, Google को खरीदने वाला था, लेकिन उसने ये ऑफर ठुकरा दिया। इस वक़्त कोई चाहे भी तो गूगल को नहीं खरीद सकता है, क्योंकि इस वक्त गूगल की कीमत है 500 मिलियन डॉलर।

    पढ़ें- ये परी आसमान से गिरी या नहीं ये तो पता नहीं, कुछ तो हुआ है तभी हंगामा हुआ

    बकरियां हैं Google की लॉन मशीन

    पढ़ें- अपने आप को मर्द कहते हो तो इस खबर के बाद शायद नहीं कहोगे...

    आप को ये जानकर हैरानी हो सकती है कि गूगल के लॉन की घास मशीन से नहीं काटी जाती। गूगल उन कुछ कम्पनीज़ में से एक है, जो पर्यावरण के लिए बाकी MNCs के मुक़ाबले ज़्यादा सजग है। गूगल के दफ़्तर की घास लॉन की मशीन नहीं, खुद बकरियां चरती हैं। जैसे ही ये घास दोबारा कटाई के लिए बढ़ती हैं, ये बकरियां वापस आ जाती हैं, इन्हें चरने।

    पढ़ें- जानिए इस अधूरी लड़की की पूरी कहानी, सब कुछ था लेकिन वो नहीं...

    एक बार Steve Jobs ने ठीक करवाया था Google का Logo

    पढ़ें- 'पाकिस्तान में सेक्स पर बात करने पर पाबंदी है लेकिन पॉर्न फिल्में खूब देखते हैं'

    Apple और Google उन पड़ोसियों की तरह हैं, जो सामने तो एक-दूसरे से बड़े प्यार से बात करती हैं लेकिन पीठ-पीछे जम कर बुराई। लेकिन Apple के फाउंडर Steve Jobs वो नहीं करते थे, जो सब करते हैं। एक दिन Google के ऑफिस में कॉल आता है कि Steve Jobs लाइन पर हैं और उन्हें Google में जो दूसरा O है, वो अच्छा नहीं लग रहा। ये उनके iPhone में दिखने में सही नहीं लग रहा और उन्होंने उसे एक इंजीनियर से ठीक करवा दिया। ऐसा कम ही होता है कि कोई इतना बड़ा प्रतिद्वंदी आपके लिए ऐसा करे!

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें