हाय...इस जीभ का क्या करें? करा दिया 1300 किमी का सफर
इसे अजब प्रेम की गजब कहानी कह लें या फिर जीभ की जरूरत लेकिन ये बात तो हैरान कर देने वाली है कि सिर्फ जीभ के लिए एक कपल ने 1300 किमी की दूरी तय की और अ ...और पढ़ें

दुनिया में अजब तरीके के गजब लोग रहते हैं जो अपने शौक पूरे करने के लिए ना जाने क्या क्या कर जाते हैं। अब इस कपल को ही देख लीजिए अजीब बात कह लें या कुछ और लेकिन इस कपल ने सिर्फ अपनी जीभ के लिए ही 1300 किमी का सफर किया।
पढ़ें- जानिए इस अधूरी लड़की की पूरी कहानी, सब कुछ था लेकिन वो नहीं...
आप सोच रहे होंगे कि अरे ये कैसे हो सकता लोग घूमने जाते हैं तब तो समझ आता है कि इतनी दूरी तय करें लेकिन जीभ के लिए कोई इतनी दूर क्यों जाएगा?
पढ़ें- डर सबको लगता है...लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आप भूत तो क्या किसी से नहीं डरेंगे!
चलिए हम आपको बताते हैं कि इन लोगों ने सिर्फ जीभ के लिए इतना लंबा सफर तय क्यों किया? दरअसल इस कपल के घर के पास एक रेस्तरां था जिसका खाना इन लोगों को बेहद पसंद था। वैसे तो वे अक्सर इसके जायके का आनंद उठाते थे लेकिन मैरिज एनिवर्सरी हो और पसंदीदा रेस्तरां में खाना ना खाया जाए ऐसा कैसे हो सकता है।
पढ़ें- अपने आप को मर्द कहते हो तो इस खबर के बाद शायद नहीं कहोगे...
तो बात ऐसी है कि इस कपल की शादी की 15वीं सालगिरह का मौका था। हर साल की तरह वे अपने पसंदीदा रेस्तरां में खाना खाने पहुंचे। यह देखकर उन्हें बेहद निराशा हुई कि उनका रेस्तरां बंद हो चुका था। वे अपनी सालगिरह पर जायके के साथ समझौता नहीं करना चाहते थे।
पढ़ें- 'पाकिस्तान में सेक्स पर बात करने पर पाबंदी है लेकिन पॉर्न फिल्में खूब देखते हैं'
उन्हें पता चला कि 1,300 किमी दूर उसी चेन का दूसरा रेस्तरां है। बस फिर क्या था...दोनों ने कार से ये दूरी तय की और अपनी जीभ की जरूरत पूरी की।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।