Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाय...इस जीभ का क्या करें? करा दिया 1300 किमी का सफर

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2016 04:32 PM (IST)

    इसे अजब प्रेम की गजब कहानी कह लें या फिर जीभ की जरूरत लेकिन ये बात तो हैरान कर देने वाली है कि सिर्फ जीभ के लिए एक कपल ने 1300 किमी की दूरी तय की और अपना मकसद पूरा किया।

    दुनिया में अजब तरीके के गजब लोग रहते हैं जो अपने शौक पूरे करने के लिए ना जाने क्या क्या कर जाते हैं। अब इस कपल को ही देख लीजिए अजीब बात कह लें या कुछ और लेकिन इस कपल ने सिर्फ अपनी जीभ के लिए ही 1300 किमी का सफर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- जानिए इस अधूरी लड़की की पूरी कहानी, सब कुछ था लेकिन वो नहीं...

    आप सोच रहे होंगे कि अरे ये कैसे हो सकता लोग घूमने जाते हैं तब तो समझ आता है कि इतनी दूरी तय करें लेकिन जीभ के लिए कोई इतनी दूर क्यों जाएगा?

    पढ़ें- डर सबको लगता है...लेकिन इस खबर को पढ़ने के बाद आप भूत तो क्या किसी से नहीं डरेंगे!

    चलिए हम आपको बताते हैं कि इन लोगों ने सिर्फ जीभ के लिए इतना लंबा सफर तय क्यों किया? दरअसल इस कपल के घर के पास एक रेस्तरां था जिसका खाना इन लोगों को बेहद पसंद था। वैसे तो वे अक्सर इसके जायके का आनंद उठाते थे लेकिन मैरिज एनिवर्सरी हो और पसंदीदा रेस्तरां में खाना ना खाया जाए ऐसा कैसे हो सकता है।

    पढ़ें- अपने आप को मर्द कहते हो तो इस खबर के बाद शायद नहीं कहोगे...

    तो बात ऐसी है कि इस कपल की शादी की 15वीं सालगिरह का मौका था। हर साल की तरह वे अपने पसंदीदा रेस्तरां में खाना खाने पहुंचे। यह देखकर उन्हें बेहद निराशा हुई कि उनका रेस्तरां बंद हो चुका था। वे अपनी सालगिरह पर जायके के साथ समझौता नहीं करना चाहते थे।

    पढ़ें- 'पाकिस्तान में सेक्स पर बात करने पर पाबंदी है लेकिन पॉर्न फिल्में खूब देखते हैं'

    उन्हें पता चला कि 1,300 किमी दूर उसी चेन का दूसरा रेस्तरां है। बस फिर क्या था...दोनों ने कार से ये दूरी तय की और अपनी जीभ की जरूरत पूरी की।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें