Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने आप को मर्द कहते हो तो इस खबर के बाद शायद नहीं कहोगे...

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 05 May 2016 11:36 AM (IST)

    मर्द कहलाना किसे पसंद नहीं है....मर्द को दर्द नहीं होता और ना जाने क्या क्या बातें कही जाती हैं लेकिन इन सभी बातों पर गौर करने से पहले इसे पढ़ें।

    अगर आप अपने आप को मर्द कहलाना पसंद करते हैं तो शायद इस स्टोरी को पढ़ने के बाद एक बार सोचेंगे जरूर...अब आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं तो इसके पीछे बहुत बड़ा कारण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- पाकिस्तानी लड़की ने निकाह से पहले किया सेक्स लाइफ का खुलासा, जानिए रोचक बातें

    दुनिया में कई जगह ऐसी हैं, जहां मर्दों को अपनी एडल्टहुड (मर्दांनगी) साबित करने के लिए अजीबोगरीब परीक्षाओं से गुजराना होता है। ऐसा ही एक रिवाज केन्या में भी है। इन परंपरों की फोटो कैमरे में कैद हुई। बाद में यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

    पढ़ें- जानिए इस अधूरी लड़की की पूरी कहानी, सबकुछ था लेकिन वो नहीं...


    क्या कहते हैं इस परंपरा को?

    केन्या के रिफ्ट वैली के पुरुषों को जंगली सांडों को मारकर मर्दानगी साबित करने के लिए उनका खून पीना पड़ता है। खून पीने के बाद शरीर मांस मलते हैं। इस परंपरा को सपाना कहते हैं। वैली के पोकोट समुदाय के लोग इसे मानते हैं।


    तभी मिलती है शादी की इजाजत


    जब लड़के 18 से 20 साल के हो जाते हैं, तब उन्हें ये दिखाने के लिए ऐसा करना पड़ता है कि वे मर्द बन गए हैं। जंगली सांड़ों को मारकर जो उनका खून पीने में सक्षम होता है, उसे समुदाय के लोग मर्द होने का अधिकार देते हैं और फिर वह शादी के योग्य होता है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें