Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस महिला के पीछे पड़े हुए हैं सांप, एक माह में पांच सांपों ने काटा

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 03 Dec 2016 01:56 PM (IST)

    उत्तराखंड के पौड़ी में रहने वाली संगीता को पिछले एक माह में पांच बार सांप काट चुका है।

    नई दिल्ली। सांपों के बारे में कई किस्से कहानियां तो आपने सुने ही होंगे, आज हम आपको एक ऐसी घटना बता रहे हैं जो वाकई आपको हैरान कर देगी। उत्तराखंड के पौड़ी में रहने वाली संगीता को पिछले एक माह में पांच बार सांप काट चुका है। हालांकि तुरंत उपचार के बाद संगीता की जान तो बच गई, लेकिन ये सांप उसका पीछा छोडऩे को तैयार नही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार संगीता के घर के बाहर एक गौशाला है, एक दिन संगीता के ससुर ने उस गौशाला में घुसे एक सांप को मार दिया। बस उस दिन से सांप संगीता के पीछे पड़े हुए हैं। जब भी संगीता अकेली होती है, गौशाला के पास सांप मंडराते रहते हैं और मौका पाते ही संगीता को डस लेते हैं।

    वह घर के बाहर जब कोई सामान लेने जाती है तो ये सांप उसका पीछा करते हैं। ग्रामीणों के अनुसार गांव में किसी प्रकार का अनिष्टï न हो इसलिये यहां शिव मंदिर भी बनवाया गया है।

    READ: घर में पाल रखा था मगरमच्छ, पड़ोसियों को भी नही लगी भनक

    घर की दीवार पर दिखा दैत्याकार जीव हैरत में पड़े लोग