Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में पाल रखा था मगरमच्छ, पड़ोसियों को भी नही लगी भनक

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2016 11:06 AM (IST)

    यह घर चाल्र्स प्राइस नाम के व्यक्ति का है वह कई वर्र्षों से वहां अकेला रहता आ रहा है। एक दिन घर की किसी चीज की मरम्मत करने के लिए उसने सर्विस मैन को बुलाया सर्विस मैन अपना काम कर रहा था कि अचानक उसे अजीब सी आवाजें सुनाई देने

    शिकागो में एक व्यक्ति के घर से 6 फीट के मगरमच्छ को निकाला गया है जो वहां पिछले 26 वर्र्षों से रह रहा था। मजे की बात तो यह है कि घर के आस-पास रहने वाले पड़ोसियों को इसकी भनक तक नही लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल यह घर चाल्र्स प्राइस नाम के व्यक्ति का है वह कई वर्र्षों से वहां अकेला रहता आ रहा है। एक दिन घर की किसी चीज की मरम्मत करने के लिए उसने सर्विस मैन को बुलाया सर्विस मैन अपना काम कर रहा था कि अचानक उसे अजीब सी आवाजें सुनाई देने लगी। वह उन आवाजों का पीछा करते हुए घर के बेसमेंट तक पहुंच गया। वहां का नजारा देख कर उसके तो होश ही उड़ गये। उसने देखा कि एक बड़ा सा मगरमच्छ पिंजरे में कैद है।

    इसके बाद उसने अपने मोबाइल से उसकी तस्वीरें खींची और तुरंत पुलिस को सूचित किया। वन विभाग के साथ पुलिस उसके घर पहुंची। पुलिस के पूछने पर चाल्र्स ने बताया कि यह मगरमच्छ उसने तब खरीदा था जब यह बहुत ही छोटा था। वन विभाग ने मगरमच्छ को अपने पास रख लिया है, उनका कहना है कि बिना परमिशन के इस तरह के जानवरों को घरों में रखना अवैद्य है।

    शेर के मुंह में जाकर भी बच गया खरगोश

    हाथी को गुस्से में देख भाग गया शेर