Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर की दीवार पर दिखा दैत्याकार जीव हैरत में पड़े लोग

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 05 Dec 2015 11:02 AM (IST)

    घर की दीवार पर घूमती हुई छिपकली तो आपने बहुत देखी होगी। लेकिन कल्पना कीजिए कि छिपकली जैसा ही एक दैत्याकार गोआना अगर आपके घर की दीवार पर आ जाये तो क्या होगा। जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउस वेल्स के थुरगुना सिटी में

    घर की दीवार पर घूमती हुई छिपकली तो आपने बहुत देखी होगी। लेकिन कल्पना कीजिए कि छिपकली जैसा ही एक दैत्याकार गोआना अगर आपके घर की दीवार पर आ जाये तो क्या होगा।

    पढें: अब मुर्गी भी करने लगी ट्वीट!

    पढें: शेर के मुंह में जाकर भी बच गया खरगोश

    जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउस वेल्स के थुरगुना सिटी में यहां रहने वाले एरिक होलांड नाम के एक शख्स के घर की दीवार पर एक दैत्यागार गोआना (छिपकली की प्रजाति का जीव) चढ़ता हुआ दिखा। उसको देखते ही घर में मौजूद सदस्यों के होश उड़ गए। डरते-डरते उन्होंने उसे कैमरे में भी कैद किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    80 वर्ष के एरिक ने बताया कि में 18 वर्र्षों से इस घर में रहता हूं लेकिन आज तक ऐसा दैत्याकार जीव मैंने नही देखा यह काफी विचित्र और डरावना था। इसकी लंबाई लगभग 5 फुट थी। हालांकि कुछ समय के परिश्रम के बाद उसे वहां से हटा दिया गया।

    बच्चे ने मुंह में चबाया जिंदा सांप, फिर भी सलामत