Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे ने मुंह में चबाया जिंदा सांप, फिर भी सलामत

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Thu, 05 Nov 2015 12:47 PM (IST)

    द.ब्राजील में एक में एक अनोखी घटना सामने आयी है। एक डेढ़ वर्ष के बच्चे ने जहरीले सांप को मुंह में डाल लिया लेकिन इसके बावजूद भी यह बच्चा जिंदा है।

    द.ब्राजील में एक में एक अनोखी घटना सामने आयी है। एक डेढ़ वर्ष के बच्चे ने जहरीले सांप को मुंह में डाल लिया लेकिन इसके बावजूद भी यह बच्चा जिंदा है।

    सूत्रों के अनुसार मोस्टार्डस शहर में रहने वाला यह बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी उसने एक सांप देखा और उसे पकड़ लिया। यह सांप काफी जहरीला था।

    जब बच्चे की मां अपने बच्चे को बुलाने बाहर आयी तो वहां का नजारा देख मां के होश उड़ गये। उसने देखा कि सांप को उसके बेटे ने मुंह में दबा रखा है और वह छटपटा रहा है। यह देख वह पूरी तरह डर गयी उसे लगा कि कहीं सांप भी पलटकर उस बच्चे पर हमला न कर दे। सांप को छोड़ते ही वह वहां से तुरन्त चला गया। वह बेटे को लेकर जल्दी से डॉक्टर के पास भागी। वहां डॉक्टर ने बच्चे का चेकअप कर बताया कि उसमें कहीं कोई जहर का असर नही है और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस क्षेत्र में अक्सर गड्ढ़ों में सांप निकल आते हैं। यदि सांप के काटने का तुरन्त इलाज न कराया जाये तो जान बचाना मुश्किल होता है।

    हवा में उड़ता है ये बच्चा, आखिर क्या है राज़!

    VIRAL VIDEO: स्मार्ट किड की स्मार्टनेस देख चौंक जाएंगे आप

    छह साल के बच्चे ने दी पहलवान को पटकनी

    comedy show banner
    comedy show banner