हवा में उड़ता है ये बच्चा, आखिर क्या है राज़!
फिल्मों और किस्से कहानियों में तो आपने उडऩे वाले शख्स के बारे में सुना होगा। लेकिन अगर असल जिंदगी में भी ऐसा होने लगे तो....। आज कल सोशल मीडिया में एक उडऩे वाले बच्चे की खबर सुर्खियों में छायी हुई है। फेसबुक पर वायरल हुई इस तस्वीर में यह बच्चा उड़ता
फिल्मों और किस्से कहानियों में तो आपने उडऩे वाले शख्स के बारे में सुना होगा। लेकिन अगर असल जिंदगी में भी ऐसा होने लगे तो....।
आज कल सोशल मीडिया में एक उडऩे वाले बच्चे की खबर सुर्खियों में छायी हुई है। फेसबुक पर वायरल हुई इस तस्वीर में यह बच्चा उड़ता हुआ दिख रहा है।
बच्चे के पिता ने उसकी कई फोटो क्लिक की है। कई सोशल साइट पर ये फोटो वायरल हो रही हैं। लोग इसे काफी शेयर कर रहे हैं। लेकिन इन फोटो को क्लिक करने के पीछे एक कारण है। दरअसल, उनका बच्चा डाउन सिंड्रोम नाम की बीमारी से पीडि़त है।
... इस बीमारी में बच्चे का मानसिक विकास रुक जाता है। उम्र बढऩे के बाद भी सोचने समझने की शक्ति विकसित नही होती। इसके अलावा शरीर के अंगों का भी विकास रुक जाता है। यह एक जेनेटिक बीमारी है। इसी बीमारी से लोगों को अवेयर करने के लिए एलन ने अपने बच्चे की ये फोटो क्लिक की है।
बच्चे के लॉरेंस ने बताया कि जब विल छोटा था तो वो उसे लेकर इस तरह से दौड़ते थे, जैसे वो उड़ रहा है। उन्होंने किसी खास ट्रिक से फोटोशूट किया है और उसमें एडिटिंग की है। उनका कहना है कि हम चाहते हैं कि लोग इन फोटो को देखें और समझें कि इससे पीडि़त बच्चा कितना अनोखा होता है। उन्होंने कहा कि ये फोटो इस बात को कहने की कोशिश करती है कि डाउन सिंड्रोम से पीडि़त बच्चा भी आसमान की ऊंचाइयां छू सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।