Move to Jagran APP

ये 20 रुपये के नोट का रंग गुलाबी क्यों होता है?

बीस रुपये का नोट आपने खूब देखा भी होगा और बाजार में चलाया भी होगा। कभी उसके रंग पर गौर किया है अच्छा किया होगा हल्का गुलाबी जैसा...है ना...तो बताओ इसका रंग हल्का गुलाबी क्यों होता है।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Published: Mon, 19 Sep 2016 06:54 PM (IST)Updated: Mon, 19 Sep 2016 07:05 PM (IST)

भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले 20 रुपए के नोट जारी करने वाला है। भारत की टकसालों और छापेखानें में छपने वाले हर गुणांक के नोट अलग रंग के होते हैं जैसे 5 रुपए का नोट हरा, 10 रुपए का नोट लाल और 20 रुपए का नोट गुलाबी रंग जैसा होता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है की क्यों 20 रुपए के नोट के लिए गुलाबी रंग को ही चुना गया है।

loksabha election banner

भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही अपने नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाले 20 रुपए के नए नोट जारी करने वाला है। यह नया नोट भी महात्मा गांधी की सीरीज-5000 वाले पुराने नोट जैसा ही होगा, लेकिन इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं।

पढ़ें- Facebook पर दोस्तों की Hide Friend list इस तरह देखें

वहीं दूसरी ओर, 20 रुपए के सभी पुराने नोट पहले की तरह चलते रहेंगे। आपको बता दें कि रंगीन करंसी केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के अन्य देशों में होती हैं। इसके जरिए नोटों की पहचान करना आसान हो जाता है।

इंदिरा गांधी के फैसले से तय हुआ था 20 रुपए के नोट का रंग
मुंबई के रहने वाले दिलीप कांवरे ने यह एक कहानी में बताने की कोशिश की है। जिस समय भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी थी, उस वक्त उन्होंने आला अधिकारियों और टकसालों के मुखिया के साथ एक बैठक की थी। यह बैठक 20 रुपए के नोट को बाजार में लाने के लिए रखी गई थी।

पढ़ें- पीएम मोदी से जुड़े इस राज के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जानकर हैरान ना रह जाएं तो कहना!

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव पी डी कासबेकर इस फैसले के गवाह थे। इस बैठक में 20 रुपए के नोट के लिए गुलाबी रंग के मिश्रण का चयन किया गया था। बैठक में कई लोग भारी फाइल्स और नोट के डिजाइन लेकर गए थे ताकि 20 रुपए के नोट के रंग और डिजाइन पर कोई अंतिम फैसला लिया जा सके। उन दिनों में नाइलॉन का काफी क्रेज था और यह स्टेटस सिंबल भी माना जाता था।

उस समय बैंकिंग सेक्टर में संयुक्त सचिव के पद पर कासबेकर थे। उन्होंने बैठक में नाइलॉन की शर्ट पहनी हुई थी। दिलीप कांवरे के पास उस दिन की पूरी बात तो ऑडियो-विजुअल दस्तावेज है जिसमें उन्होंने इसके बारे में विस्तार में बताया था।

पढ़ें- 'ट्रेन टू द क्लाउड': जब ये ट्रेन बादलों को चीरती हुई निकलती है...

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी लगातार कासबेकर की जेब में रखे रंगीन लिफाफे की ओर देख रही थीं। इंदिरा गांधी ने उनसे लिफाफा मांगा और कहा कि मुझे यह रंग और डिजाइन पसंद है। दरअसल, वह लिफाफा एक शादी का निमंत्रण कार्ड था।

इस तरह मीटिंग खत्म हुई और 20 रुपए के नोट के रंग पर फैसला लिया गया था। कासबेकर की जेब में रखा शादी का निमंत्रण कार्ड गुलाबी रंग का था और उसमें भगवा और लाल रंग का मिश्रण भी शामिल था।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.