Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पीएम मोदी से जुड़े इस राज के बारे में नहीं जानते होंगे आप, जानकर हैरान ना रह जाएं तो कहना!

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Sat, 17 Sep 2016 01:28 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज बर्थडे है और इस दिन हम आपके लिए एक खास खबर लेकर आए हैं जो उनकी जिंदगी से जुड़ी है। ये एक ऐसा राज है जो बहुत कम लोग जान ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है और इस मौके पर हम आपके लिए उनसे जुड़ा वो राज लेकर आए हैं जिसे आप नहीं जानते होंगे। पीएम मोदी जब से सत्ता पर काबिज हुए हैं तब से नॉन स्टॉप काम करने में लगे हुए हैं। एक के बाद एक विदेशी दौरों के साथ ही चुनावी रैलियां करने में भी मोदी का कोई दूसरा सानी नहीं है।

    मोदी 24 घंटों में से लगभग 18 घंटे काम करते हैं लेकिन मोदी को 65 साल की उम्र में नौजवानों जैसी एनर्जी कहां से मिलती है यह बड़ा सवाल सभी के मन में आए दिन उठता रहता है। पीएम मोदी अपने को स्वस्थ रखने के लिए हिमाचल प्रदेश में पैदा होने वाली विशेष किस्म की मशरूम खाते हैं।

    पढ़ें- अच्छा तो इस वजह से फेरों के दौरान दूल्हे के बाईं ओर ही क्यों होती है दुल्हन?

    इस मशरूम का वैज्ञानिक नाम है माकरुला एक्स्यूलेंटा। मोदी की पसंदीदा मशरूम की कीमत सुनकर आपके पैरों के नीचे से जमीन खिसक जाएगी। मोदी की मनपसंद मशरूम बाजार में 25 से 30 हजार रुपये किलो बिकती है। इस सब्जी के खाने की बात मोदी खुद सार्वजनिक कर चुके हैं।

    आपको बता दें कि पीएम मोदी पूर्व में एक बार हिमाचल प्रदेश के दौरे पर गए थे। जहां उन्हे मशरूम की सब्जी परोसी गई, जिसे खाने के बाद मोदी इस सब्जी के दिवाने हो गए। इसके बाद वे गुजरात वापस लौटे गए और उनके आर्डर पर हिमाचल से गुजरात मशरूम मंगाया जाने लगा।

    पढ़ें- एक ऐसा मंदिर जहां मरने के बाद सबसे पहले आत्मा पहुंचती है

    पीएम मोदी का शायद ही कोई ऐसा दिन बितता होगा जब वो मशरूम के स्वाद से महरूम रह जाएं। पत्रकारों से बातचीत में पीएम मोदी खुद बता चुके हैं कि उनकी अच्छी सेहत का राज हिमाचल प्रदेश का मशरूम है। जिसमें औषधीय गुण भरे हुए हैं।

    आपको बता दें कि यह मशरूम आम मशरूम से बहुत अलग होती है। हिमाचल के पहाड़ों में बहुत मुश्किल से ढूढने से यह मिल पाती है। हिमाचल के लोग इसे 8 से 15 हजार रुपए में बाहरी व्यापारियों को बेचते हैं और फिर व्यापारी बाहर के बाजारों में इसे आसानी से 25 से 30 हजार रुपए किलो में बेचते हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें