Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी एक फोटो से ही 5 लाख तक कमा लेता है ये कपल

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 08 Apr 2017 03:49 PM (IST)

    अपनी तस्वीरों से ही ये कपल 5 लाख रुपये तक की कमाई कर रहा है। आइये आपको बताते हैं कि ये कपल कैसे अपनी फोटो से इतने पैसे कमा रहा है।

    अपनी एक फोटो से ही 5 लाख तक कमा लेता है ये कपल

    दुनिया में ऐसे लोगों की कोई कमी नही है जो बिना नौकरी किए ही आसानी से पैसे कमा लेते हैं। इसमें उनका साथ देता है उनका टैलेंट। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही कपल के बारे में बता रहे हैं जो बिना नौकरी किए ही लाखों की कमाई कर रहा है। अपनी तस्वीरों से ही ये कपल 5 लाख रुपये तक की कमाई कर रहा है। आइये आपको बताते हैं कि ये कपल कैसे अपनी फोटो से इतने पैसे कमा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल ये कपल दुनियाभर में घूमता है और ब्रांड और लोकेशन को प्रमोट कर लाखों की कमाई करता है। ये लोग जिस लोकेशन पर घूमते है, वहां की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालते है और लोग उनकी रोमांटिक फोटो देख उस पर फिदा हो जाते है। बदले में उन्हें उस ब्रांड या लोकेशन के मालिक से मोटी रकम मिलती है। इस कपल ने बताया था कि उन्हें एक फोन कंपनी से 3 दिनों के भीतर 5 फोटो अपलोड करने के लिए 22 लाख रुपए मिले थे। उन्होंने बताया कि वो अपनी तस्वीरों के लिए खास तैयारियां करते हैं।

    आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस कपल के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 30 लाख से ज्यादा है। इसके साथ ही 'डू यू ट्रेवल' नाम से ये कपल एक ट्रेवल ब्लॉग भी चलाता है। जिसपर ये कपल अपनी खूबसूरत तस्वीरें अपलोड करता है। उस ब्रांड और लोकेशन को प्रमोट करता है और लोगों को उस जगह पर घूमने के लिए प्रेरित करता है।

    फोटो अपलोड करते समय ये कपल तस्वीरों के कैप्शन पर खास जोर देते है। वो तस्वीरों के कैप्शन ऐसे रखते है कि आप बिना अट्रैक्ट हुए रह ही नहीं सकते है। लोग उन कैप्शन से खासतौर पर आकर्षित होकर उन जगहों पर घूमने का मन बना लेते है। दरअसल इससे पहले मैनचेस्टर में रहने वाला नोरिस अपनी 9 से 5 की नौकरी से बोर हो चुका था।

    एक दिन अचानक ही उन्होंने अपना बैग उठाया और बैंकॉक की फ्लाइट पकड़ ली। वहां की तस्वीरें जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड की तो लोगों ने उसे खूब पसंद किया, जिसके बाद उन्होंने इससे कमाई का सोचा और ये अनोखा तरीका निकाला। अब बिना काम किए ही ये कपल कमाल की जिंदगी जी रहा हैं।

    source:oneindia.com

    यह भी पढ़ें: 

    बदबूदार परफ्यूम ने बना दिया इन दोस्तों को करोड़पति


    इस फैक्ट्री का हर एक मजदूर है करोड़पति