Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बदबूदार परफ्यूम ने बना दिया इन दोस्तों को करोड़पति

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 07 Apr 2017 12:34 PM (IST)

    इसे यूज करने पर ऐसा लगता है जैसे कहीं कोई गैस सिलेंडर फट गया हो। लोग एक दूसरे को मजा चखाने के लिए इसे खरीदते हैं।

    बदबूदार परफ्यूम ने बना दिया इन दोस्तों को करोड़पति

    यूरोप में रहने वाले एलन व्हाइटमैन और एंड्रयू मास्टर्स ने पढ़ाई को खेल की तरह समझा और आज दुनिया में इनकी गिनती अमीर लोगों में होती है।

    दरअसल इन दोनों ने मिलकर लिक्विड एस नाम का एक बहुत ही गंदी बदबू वाला परफ्यूम तैयार किया है। इस परफ्यूम की बिक्री बड़े स्तर पर हो रही है। एलन बताते हैं कि भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी इस परफ्यूम का इस्तेमाल 30 फीट की दूरी से समझ में आने लगता है। इसे यूज करने पर ऐसा लगता है जैसे कहीं कोई गैस सिलेंडर फट गया हो। लोग एक दूसरे को मजा चखाने के लिए इसे खरीदते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाइटमैन को यह परफ्यूम बनाने का विचार उस समय आया जब बचपन में उसके पिता ने उसे एक केमिस्ट्री किट लाकर दी। व्हाइटमैन ने उस किट को खिलौने की तरह इस्तेमाल किया और उससे तरह-तरह की गंध वाली चीजें तैयार की। बाद में एलन एक ट्रक मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी में काम करने लगे, लेकिन उन्हें वहां से हटा दिया गया। फिर एलन ने अपने दोस्त बने एंड्रयू मास्टर के साथ मिलकर अपना सारा वक्त गंध पैदा करने वाले परफ्यूम को बनाने में लगा दिया।

    यह भी पढ़ें: 

    चीन में जन्मे इस बच्चे की है 31 उंगलियां, पीडि़त है अजीबोगरीब बीमारी से


    बहराइच के जंगलों में मिली मोगली गर्ल