Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आइलैंड ऑफ डेड' यहां से बचकर जाना है नामुमकिन

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Thu, 13 Apr 2017 10:14 AM (IST)

    इटली के प्रोवेग्लिया आइलैंड पर अगर कोई चला गया तो उसका जिंदा बचकर निकलना बहुत मुश्किल है, इसलिये इसे 'आइलैंड ऑफ डेड' भी कहा जाता है।

    'आइलैंड ऑफ डेड' यहां से बचकर जाना है नामुमकिन

    'आइलैंड ऑफ डेड' के नाम से मशहूर इटली का एक ऐसा आइलैंड हैं जहां अगर कोई एक बार चला गया तो फिर उसका जिंदा बचना मुश्किल है। इटली के प्रोवेग्लिया आइलैंड पर 1922 में मेंटल हॉस्पिटल बनाया गया था। लेकिन इस हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर और नर्सो को अक्सर कुछ असामान्य चीजें नजर आती रहती थी, जिसकी वजह से इस हॉस्पिटल को बंद कर दिया गया। कई वर्षो तक ये हॉस्टिपटल वीरान पड़ा रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफट्रैकप्लेनेट. कॉम के अनुसार 1960 में इटली की सरकार ने इस आइलैंड को किसी को बेच दिया। आइलैंड का नया मालिक यहां अपने परिवार के साथ रहने लगा। एक दिन इस आइलैंड के मालिक की बेटी के मुंह पर किसी ने काट लिया जिसकी सर्जरी के समय उसके मुंह पर 14 टांकें लगाने पड़े।

    लगातार हो रही विपरीत परिस्थतियों के कारण सरकार ने लोगों के इस आइलैंड पर जाना प्रतिबंधित कर दिया। 120 वर्ष पहले इस जगह का प्रयोग प्लेग ग्रस्त लोगों के लिए किया जाता था। प्लेग के मरीजों को यहां छोड़ दिया जाता था जिससे और लोगों तक ये संक्रमण न फैल सके। इसके बाद अन्य प्राणघातक बीमारियों के लिए भी इस जगह का इस्तेमाल होता रहा। इन बीमारियों से मर जाने के बाद भी लोगों को यहां दफना दिया जाता था। जब यहां पर मरीजों की संख्या 1 लाख 60 हजार तक पहुंच गयी तो उन्हें जिंदा जला दिया गया। इसके बाद से इस स्थान को संक्रमित माना जाता है, यहां किसी का भी आना बैन है।

    यह भी पढ़ें:

    एक भिखारी की मार्मिक कहानी, बेटी की फ्रॉक के लिए दो साल तक बचाये पैसे

    इतनी सी बात पर हो गया तलाक...तलाक...तलाक