Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक भिखारी की मार्मिक कहानी, बेटी की फ्रॉक के लिए दो साल तक बचाये पैसे

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 10:18 AM (IST)

    आज हम आपको एक ऐसे ही भिखारी के बारे में बता रहे हैं जो भिखारी के अलावा एक पिता भी है और उसकी भी कुछ ख्वाहिश है।

    एक भिखारी की मार्मिक कहानी, बेटी की फ्रॉक के लिए दो साल तक बचाये पैसे

    भिखारियों को देखकर अक्सर लोग उन्हें दुत्कार देते हैं और उन्हें कामचोर कहकर पुकारा जाता है या फिर दया के नाम पर एक दो रुपया उनकी झोली में डाल देते हैं। लेकिन कभी-कभी सच वो नही होता जो हमें दिखता है बल्कि कुछ चीजें अंदर से सच्चाई के बिल्कुल विपरीत होती है। आज हम आपको एक ऐसे ही भिखारी के बारे में बता रहे हैं जो भिखारी के अलावा एक पिता भी है और उसकी भी कुछ ख्वाहिश है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, हाल ही में एक हाथ से लाचार एक भिखारी की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई है जिसने 2 साल तक पैसे बचाकर अपनी बेटी को नई फ्रॉक दिलवाई और पड़ोसी का मोबाइल मांगकर उसकी तस्वीर खींची। इस घटना को एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया और फेसबुक पर डाला जहां यह दिल को छू लेने वाली पोस्ट वायरल हो गई। 

    दरअसल एक हाथ कट जाने की वजह से इस भिखारी का रोजगार छिन गया था और अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए ये भिखारी भीख मांगने लगा। इस भिखारी का नाम कौसर हुसैन है। हर माता-पिता की तरह उसके मन में भी अपने बच्चों के लिए कुछ सपने थे वे भी चाहता था कि उसके बच्चे पढ़ें, अच्छे कपड़े पहनें पर उसके पास इतने पैसे नहीं होते थे कि वह इन सपनों को पूरा कर सके।

    वह अपनी बेटी के लिए एक नई फ्रॉक खरीदना चाहता था। जब वह फ्राक लेने दुकान पर गया तो दुकानदार ने उसे अपमानित करके भगा दिया। पिता का अपमान देख बेटी ने फ्रॉक लेने से इंकार कर दिया। परन्तु एक पिता होने के नाते बेटी का उदास चेहरा वो नही देख पा रहा था और इसके लिए उसने 2 साल तक पैसे बचाए और फिर एकदिन अपनी बेटी को पीले रंग की एक खूबसूरत फ्रॉक दिलाई।

    उसकी बेटी ने फ्रॉक पहनी तो उसे लगा कि इस वक्त वह एक राजा है और बेटी उसकी राजकुमारी इस खूबसूरत पल को वह कैद करना चाहता था। इसके लिए उसने अपने पड़ोसी से मोबाइल मांगकर अपनी बेटी की तस्वीर खींची।

    इस पल को एक फोटोग्राफर जीएमबी आकाश ने अपने कैमरे में कैद कर लिया आकाश को इस बात ने कहीं अन्दर तक छू लिया कि एक छोटे सी ख्वाहिश को पूरा करने में आदमी को सालों लग जाते हैं। बस उन्होंने कौसर की आपबीती को एक कहानी की शक्ल दे दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। 

     यह भी पढ़ें:

    दोस्ती के चक्कर में पड़ गए लेने के देने

    42000 फीट की ऊंचाई पर केबिन क्रू की मदद से महिला ने दिया बच्ची को जन्म