Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    42000 फीट की ऊंचाई पर केबिन क्रू की मदद से महिला ने दिया बच्ची को जन्म

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 08:59 AM (IST)

    नफी गर्भवती थी और विमान में सफर कर रही थी तभी अचानक उन्हें प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दे दिया।

    42000 फीट की ऊंचाई पर केबिन क्रू की मदद से महिला ने दिया बच्ची को जन्म

    फ्रांस में रहने वाली 28 वर्षीय महिला नफी डिआबी ने तुर्की एयरलाइंस में सफर के दौरान एक बच्ची को जन्म दिया। नफी गर्भवती थी और विमान में सफर कर रही थी तभी अचानक उन्हें प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक नफी डायबी 28 हफ्तों से गर्भवती थी और गिनी की राजधानी कोनाक्री से अफ्रीकन देश बुरकिना फासो की राजधानी ग्वागादूगु जाने वाले विमान तुर्की एयरलाइंस में सवार हुई। जब विमान ने उड़ान भरी उसके कुछ पलों बाद ही 42000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे विमान में महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यात्रियों और केबिन क्रू मेंबर्स की मदद से महिला की विमान में ही डिलिवरी करवाई गई और उसने बहुत ही प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया।

    बच्ची के जन्म लेते ही विमान में खुशी की लहर छा गई। टर्किश एयर ने बच्ची की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की और अपनी खुशी जताई। बच्ची का नाम किडिजू रखा गया है और फ्लाइट के लैंडिंग के बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

     

    ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद लोग खूब बधाईयां दे रहे हैं वहीं फ्लाइट अटेंडेंट्स के कामों की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि ये कोई नया मामला नहीं है। इससे पहले भी विमान में सफर के दौरान बच्चों का जन्म हो चुका है।

     (source: Daily mail)

     यह भी पढ़ें: 

    पूरा मोबाइल टावर ही चुरा ले गए चोर 

    54 सदस्यों का है ये अनोखा परिवार, रोज सोने से पहले की जाती है गिनती