Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतनी सी बात पर हो गया तलाक...तलाक...तलाक

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 08:59 AM (IST)

    पति ने पत्नी को कार का दरवाजा बंद करने के लिए कहा, लेकिन उसने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि उसे दरवाजा खुद बंद कर देना चाहिए, क्योंकि वह उसके ज्यादा पास है।

    इतनी सी बात पर हो गया तलाक...तलाक...तलाक

    सऊदी अरब में एक शख्स ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया, क्योंकि उसने कार का दरवाजा बंद करने से मना कर दिया था।

    सूत्रों के अनुसार, यह युगल पिकनिक से लौटकर आया था। पत्नी बच्चों को कार से उतारने के लिए पहले उतर गई और उसके बाद घर के अंदर चली गई। पति ने पत्नी को कार का दरवाजा बंद करने के लिए कहा, लेकिन उसने यह कहते हुए इंकार कर दिया कि उसे दरवाजा खुद बंद कर देना चाहिए, क्योंकि वह उसके ज्यादा पास है। पत्नी की इस बात पर आगबबूला हुए पति ने जवाब में कहा, तुमने मुझे मना किया। अगर तुमने दरवाजा बंद नहीं किया, तो मेरे घर में कदम मत रखना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद पत्नी वहां से निकलकर अपने पिता के घर चली गई। कई लोगों ने दंपत्ति के बीच सुलह कराने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने सारी कोशिशों को यह कहते हुए नजरअंदाज कर दिया कि वह ऐसे गैरजिम्मेदार शख्स के साथ नहीं रहना चाहती।

    यह भी पढ़ें: 

    दोस्ती के चक्कर में पड़ गए लेने के देने

    आखिर क्यों यहां एक ही जैसी पोशाक में दिखते हैं सभी युवा