Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर क्यों यहां एक ही जैसी पोशाक में दिखते हैं सभी युवा

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 11 Apr 2017 09:01 AM (IST)

    बांसवाड़ा जिले के आदिवासी युवाओं में ऐसा चलन है। ये युवक-युवतियां होली पर्व पर खेले जाने वाले परंपरागत नृत्य गेर में शामिल होने के लिए एक जैसे कपड़े पहनते हैं।

    आखिर क्यों यहां एक ही जैसी पोशाक में दिखते हैं सभी युवा

    वैसे तो स्कूल में छात्र-छात्रों का एक जैसी पोशाक पहनना या कोई डांस परफॉर्म करते समय एक जैसा डे्रसअप तो सामान्य सी बात है। लेकिन क्या कभी गांव के युवक-युवतियों को एक ही जैसे कपड़े पहने घूमते हुए देखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, बांसवाड़ा जिले के आदिवासी युवाओं में ऐसा चलन है। ये युवक-युवतियां होली पर्व पर खेले जाने वाले परंपरागत नृत्य गेर में शामिल होने के लिए एक जैसे कपड़े पहनते हैं। इतना ही नहीं ये इन कपड़ों को पहनकर बाजार भी जाते हैं।

    इन युवक-युवतियों के एक जैसे कपड़े पहनने को लेकर कोई परंपरा व रिवाज नहीं बल्कि एकता का प्रतीक है। युवक-युवतियों में यह चलन पिछले कुछ वर्षों से ही पनपा है। युवक-युवती एक जैसी पोशाक इसलिए पहनते हैं ताकि वह एक जैसे दिखें।

    यह भी पढ़ें

    यहां दो शादियां करना है जरूरी नही तो हो जाएगी जेल


    सोमवार आते ही क्यों पानी-पानी हो जाती हैं यहां की लड़कियां