Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नोट से ही मालामाल हो गया ये लड़का

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 01:04 PM (IST)

    सैन फ्रांसिस्कों में रहने वाले इस लड़के पर किस्मत इतनी मेहरबान हो गयी किसिर्फ एक नोट ने ही उसे रातोंरात करोड़पति बना दिया।

    सैन फ्रांसिस्कों। इन दिनों हर व्यक्ति नोट की बात कर रहा है। नोट पाने के लिये लोग घंटों से कतार में खड़े हैं। लेकिन सैन फ्रांसिस्कों में रहने वाले इस लड़के पर किस्मत इतनी मेहरबान हो गयी कि सिर्फ एक नोट ने ही उसे रातोंरात करोड़पति बना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैन फ्रांसिस्कों में एक बार टेंडर का काम करने वाले ह्यूबर्ट टैंग को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक 20 डॉलर का नोट रास्ते पर मिला। टैंग ने नोट उठाकर अपने जेब में रख लिया। इसके बाद टैंग नोट लेकर लॉटरी सेंटर पहुंचा। उसने 20 डॉलर में 2 लॉटरी टिकट खरीदी।

    लॉटरी की टिकट लेकर वह अपने दोस्त के घर पहुंच गया। वहां दोनों ने मिलकर लॉटरी स्क्रैच किया। टिकट स्कै्रच करते ही दोनों की आंखें फटी की फटी रह गई। टिकट पर 10 लाख अमरीकी डॉलर का ईनाम था। टैंग की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

    उसने फौरन कंपनी में जाकर उसे जमा कराया और रातों-रात करोड़पति बन गया। टैंग ने अपने इस अनुभव को टीवी चैनल के साथ शेयर किया। आपको बता दें कि टैंग को मिलने वाली रकम लॉटरी कंपनी द्वारा दी जाने वाली सबसे बड़ी रकम थी।

    READ: दो मिनट की बात से बने 320 करोड़ के मालिक

    भिखारियों का बैंक बैलेंस जान, हो जाएंगे आप हैरान