Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो मिनट की बात से बने 320 करोड़ के मालिक

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 20 Jan 2016 10:10 AM (IST)

    डेविड ने कुछ दिन पहले अपने एक मित्र से जैकपॉट लॉटरी के बारे में बात की थी। दो मिनट की इस बात से उन्होंने लॉटरी खरीदने का फैसला कर लिया।

    स्कॉटलैंड के हेविक टाउन में रहने वाले एक दंपति का 320 करोड़ का जैकपॉट खुला है। यूके की सबसे बड़ी लॉटरी के विजेता बने डेविड और कैरोल मार्टिन अपनी इस जीत से आश्चर्यचकित हैं।

    डेविड कहते हैं कि ये सब कुछ एक सपने जैसा है, मैं इस पर विश्वास नही कर पा रहा हूं।

    डेविड ने कुछ दिन पहले अपने एक मित्र से जैकपॉट लॉटरी के बारे में बात की थी। दो मिनट की इस बात से उन्होंने लॉटरी खरीदने का फैसला कर लिया।

    बिकिनी में आओ, फ्री पेट्रोल पाओ

    कुछ दिनों बाद डेविड को अपने मित्र से पता चला कि जैकपॉट लॉटरी के विजेताओं की घोषणा हो गई है। वह उस समय लॉन में बैठे अपने पत्नी के काम में हाथ बंटा रहे थे। उन्होंने फोन पर जैकपॉट के नंबर पता कर अपने टिकट के नंबर मिलाये फिर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। वह 320 करोड़ के मालिक बन चुके थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वजन घटाकर पाया एक ट्रक कोयला

    8 साल की बच्ची को कौवे ने दिए उपहार