Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 साल की बच्ची को कौवे ने दिए उपहार

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Sat, 21 Nov 2015 11:46 AM (IST)

    किसी को उपहार देना हमारा किसी के प्रति प्रेम को दर्शाता है। कुछ ऐसा ही प्यार एक कौवे के झुण्ड को एक 8 साल की प्यारी सी बच्ची से हो गया और कौवे के इस झुंड ने लड़की को उपहार देने शुरु कर दिए।

    किसी को उपहार देना हमारा किसी के प्रति प्रेम को दर्शाता है। कुछ ऐसा ही प्यार एक कौवे के झुण्ड को एक 8 साल की प्यारी सी बच्ची से हो गया और कौवे के इस झुंड ने लड़की को उपहार देने शुरु कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल गेबी जब 4 वर्ष की थी तभी से वह कौवों को हर रोज खाना खिलाती थी। ऐसा लगता है जैसे कौवों ने लड़की को थैंक्स के रूप में उपहार देने शुरु कर दिए हो। तोहफे में कौए गेबी को कई तरह की चीजें देते जैसे बटन, मेटल, बिड्स, इयररिंग आदि। हालांकि तोहफे में मिलने वाली चीज कोई बेशकीमती नही है लेकिन फिर भी वह गेबी के लिए अमूल्य है, वह इस संभालकर अलग-अलग शीशियों में रखती है। गेबी को अब तक मिले तोहफों में दिल के आकार का रंगीन मोती बहुत पसंद आया है वह कहती है कि यह कौओं के दिल में मेरे प्रति प्रेम प्रदर्शित करता है।