Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इंसान पानी के ऊपर चल सकेगा, जानिए कैसे?

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 16 Sep 2016 02:37 PM (IST)

    जरा पानी पर चलने की कल्पना कीजिए...सोच रहे होंगे कि भला कोई पानी पर भी चल सकता लेकिन आज हम आपको ऐसी ही खबर पढ़ाने जा रहे हैं जो इस बात को साबित कर देगी कि इंसान पानी के ऊपर चल सकता है।

    क्या आपने कभी कल्पना की है कि इंसान पानी पर भी चल सकता है नहीं ना...अगर कहें कि आप पानी के ऊपर चल सकते हैं तो आप क्या आप विश्वास करेंगे...शायद नहीं इसीलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि पानी के ऊपर कैसे चला जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपने नदी पर फुटपाथ के बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा, पर आपकी सोच को बदला जा सकता है। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये किस जगह पर है? इससे पहले कि आप गलत अंदाजा लगाएं, इस बात की जानकारी दे देते हैं कि ये कारनामा हुआ कहां है।

    पढ़ें- USB केबल पर ये तीर जैसा निशान क्यों होता?

    पढ़ें- अब इसे आस्था ही कहेंगे...यहां है 'कुतिया देवी' का मंदिर, हर दिन होती है पूजा

    नदी पर बना ये फुटपाथ चीन में है। जो जंगल में बहती नदी के ऊपर बना है। ये नदीं घने जंगलों के बीच बहती है और इस जगह पर लोगों के जाने से यहां की सुंदरता न बिगड़ जाए, इसके लिए चीनी सरकार ने ये तैरता पुल बनाया है।

    ये तैरता पुल पूरे 500 मीटर लंबा है, यानि आधा किलोमीटर लंबा। जो चीन के हुबेई प्रांत में बना है। इस झूलते फुटपाथ को बनाया है शिजुगुआन रिजोर्ट ने, जो हर रविवार को आम लोगों को लिए खुला रहता है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें