Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब इसे आस्था ही कहेंगे...यहां है 'कुतिया देवी' का मंदिर, हर दिन होती है पूजा

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2016 01:32 PM (IST)

    भारत देश आस्था का कितना बड़ा केंद्र है ये बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां आस्था किसी में भी हो सकती है अब इस कुतिया देवी मंदिर के बारे में ही देख लो...लोग पूजा करते हैं।

    हिंदू धर्म में यूं तो 33 करोड़ देवी-देवताओं का जिक्र मिलता है। लेकिन झांसी के एक गांव में जिस देवी की पूजा की जाती है उनका नाम आपने यकीनन नहीं सुना होगा। झांसी के तहसील मऊरानीपुर में कुतिया महारानी मां का मंदिर है। मंदिर में नियम से पूजा-पाठ भी होता है। इस मंदिर के पुजारी हैं किशोरी लाल यादव।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    किशोरी लाल बताते हैं, देवी में हमारी आस्था तो पहले से थी, मंदिर बन जाने के बाद से पूजा-पाठ भी नियमित हो गया है। उन्होंने कुतिया देवी की कहानी भी सुनाई। किशोरी लाल के मुताबिक कुतिया देवी के बारे में एक कहानी प्रचलित है कि वो मऊरानीपुर तहसील के दो गांवों रेवन और ककवारा के बीच रहती थीं। एक बार ककवारा व रेवन दोनों गांवों में कार्यक्रम था। दोनों जगह पंगत होनी थी। कुतिया को भी दोनों जगह जाना था। मगर वह उस दिन कुछ बीमार थी।

    पढ़ें- एक शख्स को कोलकाता के मोकैंबो रेस्त्रां में सिर्फ उसके कपड़ों की वजह से नहीं घुसने दिया

    ककवारा का रमतूला जैसे ही बजा, वह ककवारा की ओर दौड़ने लगी। जब तक वह ककवारा पहुंची, वहां पंगत खत्म हो चुकी थी। वह थक कर चूर हो गई। उसने सोचा कुछ आराम कर लूं। वह वहीं लेट गई। इसी दौरान रेवन गांव का रमतूला बजने लगा। कुतिया ने सोचा कि यदि देर हो गई तो रेवन की पंगत भी नहीं मिलेगी और उसे भूखा ही रहना पड़ेगा। यह सोचकर वह रेवन की ओर दौड़ गई। जब तक वह रेवन पहुंची, वहां की भी पंगत खत्म हो गई।

    पढ़ें- इस लड़की ने माइकल जैक्सन वाली बीमारी को कमजोरी नहीं ताकत बनाया और बन गई टॉप मॉडल

    दोनों ओर से खाना न मिलने और बीमारी की वजह से वह हताश होकर वापस चल पड़ी और रेवन व ककवारा के बीच एक स्थान पर सड़क किनारे गिरकर बेहोश हो गई और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

    जहां कुतिया देवी की मौत हुई उस स्थल पर उनकी समाधी बनाई गई। अब वहां कुतिया देवी का मंदिर है जहां नियम से पूजा-पाठ होती है। वरिष्ठ साहित्यकार ज्ञान चतुर्वेदी कई बार अपने किस्सों में कुतिया देवी का जिक्र कर चुके हैं।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें