Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    USB केबल पर ये तीर जैसा निशान क्यों होता?

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Thu, 15 Sep 2016 12:52 PM (IST)

    आज के इस आधुनिक युग में यूएसबी केबल का इस्तेमाल वैसे ही किया जा रहा है जैसे रोज खाना खाया जाता है। अगर ये केबल ना हो तो स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी ना कर पाएं। इस केबल पर एक निशान होता तीर के जैसा वो क्यों होता पता है क्या?

    लैपटॉप या कम्प्यूटर में यूएसबी केबल लगाकर फोन चार्ज करना आम बात है, कोई डाटा ट्रांसफर करना है तो इस केबल की जरूरत तो पड़ती ही है। ये काम आजकल जरूरत बन गए हैं। हम कई ऐसी चीजें काम में लेते हैं जिनके ऊपर कुछ न कुछ निशान बना होता है और हर निशान बेवजह ही नहीं बनया जाता है। हम इस बात से अनजान होते हैं कि इन ख़ास निशानों का क्या मतलब है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे ही यूएसबी केबल का हमेशा इस्तेमाल करने वालों ने देखा होगा कि इस केबल पर एक तीर जैसा निशान बना होता है।

    पढ़ें- एक शख्स को कोलकाता के मोकैंबो रेस्त्रां में सिर्फ उसके कपड़ों की वजह से नहीं घुसने दिया

    क्यों होता है ये तीर जैसा निशान?

    दरअसल इस निशान को ज्योमेट्रिक चिह्न कहते हैं जो ये बताता है कि ये एक स्टैंडर्ड पोर्ट है जिससे आप कई तरह के डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। वैसे देखा जाए तो USB का ये चिन्ह Neptune (वरूण) के त्रिशूल की नकल है जिसे त्रिशूल शक्ति का प्रतीक माना जाता है।

    वैसे ही जैसे USB के इस चिन्ह को भी तकनीकी शक्ति का प्रतीक कहा जा सकता है। इस तीर की तरह निशान के आलावा भी आपको USB पर एक गोल और एक चौकोर निशान दिखता है। गोल निशान उस पावर को दिखाता है दिसे USB अॉपरेट करता है। चौकोर निशान वोल्टेज दिखाता है।

    रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें