बनी रहे बच्चों की याद इसलिए मां ने टेडी बियर में रखी राख
मां तो मां होती है अपने बच्चों का खयाल जीते जी तो रखती ही है मरने के बाद भी उनका खयाल रखना जानती है, लेकिन इस कहानी में ट्विस्ट है...
लंदन के हैम्पशायर में रहने वाली एक मां ने अपनी दो बच्चों की मौत के बाद उनकी राख को टेडी बियर में भरकर रख दिया। इसके बाद वह रोजाना टेडी बियर को अपने पास लेकर सोने लगी और उनसे बातें करने की भी कोशिश करती।
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार, एमिली मिचेम नामक युवती ने कुछ सालों पहले एक बच्चे को जन्म दिया था। एमिली ने उसका नाम जोशुआ रखा। तकरीबन चार महीने के बाद जोशुआ के दिमाग में इंफेक्शन होने की वजह से उसकी मौत हो गई।
जोशुआ की मौत के ठीक चार साल बाद मिचेल एक बार फिर गर्भवती हुई और बच्चे को जन्म दिया। लेकिन गंभीर बीमारी के चलते उस बच्चे की भी मौत हो गई। दो बच्चों की मौत के बाद एमिली पूरी तरह से टूट गई और उसने दोनों की राख को एक टेडी बियर के अंदर रख लिया।
पढ़ें- एक देश ऐसा भी जहां पर पार्टी करना है गुनाह, छात्रों पर बरसे 99 कोड़े

पढ़ें- मां...अपने बेटे के लिए हर दिन करती है ऐसा काम कि आंखों में आ जाएंगे आंसू
एमिली ने बताया कि उसने 2009 में जोशुआ को जन्म दिया था। शुरुआत में तो वह बिल्कुल सही था लेकिन अचानक ही उसके दिमाग में इंफेक्शन हो गया और उसकी मौत हो गई। उन्होंने ने कहा, 'मैं अस्पताल में भर्ती और जोशुआ को मैंने अपने सीने से लगा रखा था। तभी अचानक ही उसकी मौत हो गई।'
एमिली ने आगे बताया कि वह पूरी तरह से टूट चुकी थी। उसे कुछ समझ में नहीं आ रहा था क्योंकि वह दो बच्चों को गंवा चुकी थी।
पढ़ें- हाई-टेक गद्दा, खोल देगा बेवफा पार्टनर की पोल
उन्होंने कहा, 'मैंने दोनों टेडी बियर इंटरनेट से मंगाए थे। भूरे रंग के दोनों टेडी बियर की गर्दन पर नीले रंग का बैंड बंधा हुआ था। दोनों के अंदर बच्चों की राख भरकर उनको एक अलमारी में रख दिया।'
बच्चों की मौत को कई साल बीत जाने के बाद भी एमिली दोनों टेडी बियर को ज्यादा समय अपने पास ही रखती हैं। वे टेडी बियर के जरिए से अपने दोनों मृत बच्चों को जीने की कोशिश करती हैं।
रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।