Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गोरिल्ला की दीवानी जापानी महिलायें

    By Babita kashyapEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jul 2015 02:48 PM (IST)

    जापान के नागोया में स्थित हिगाशियामा चिडिय़ाघर का एक गोरिल्ला महिलाओं के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बेहद खूबसूरत दिखने वाले गोरिल्ला को देखने के लिए महिलायें ओर लड़कियां दीवानी हो रही हैं। शबानी नाम के इस गोरिल्ला का वजन 180 किलोग्राम है यह 18 वर्ष का है। दिलचस्प बात

    जापान के नागोया में स्थित हिगाशियामा चिडिय़ाघर का एक गोरिल्ला महिलाओं के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बेहद खूबसूरत दिखने वाले गोरिल्ला को देखने के लिए महिलायें ओर लड़कियां दीवानी हो रही हैं।

    शबानी नाम के इस गोरिल्ला का वजन 180 किलोग्राम है यह 18 वर्ष का है। दिलचस्प बात यह है कि रातों-रात सेलीब्रिटी बन चुका यह गोरिल्ला अब अपनी लोकप्रियता से अनजान नहीं है, क्योंकि वह महिलाओं को तरह पोज बनाकर दिखाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिगाशियामा चिडिय़ाघर के प्रवक्ता ताकायुकी इशिकावा ने बताया कि शबानी अक्सर अपनी ठोड़ी को अपने हाथों पर टिका लेता है, और बेहद गौर से आपको निहारता रहता है। उसका शारिरिक सौष्ठव भी अन्य गोरिल्ला की अपेक्षा बेहद खूबसूरत है उसकी त्वचा चिकनी और चमकदार है।

    शबानी इस चिडिय़ाघर में वर्ष 2007 में लाया गया था। इसी साल की शुरूआत में उसे चिडिय़ाघर के स्प्रिंग फेस्टिवल का कैम्पेन मॉडल बनाया गया। इशिकावा के अनुसार, उसका पिता वाला रूप भी महिलाओं को बेहद पसंद आता है, क्योंकि वह अपने बच्चों का हमेशा ध्यान रखता और उनकी रखवाली करता दिखाई देता है।

    सोशल मीडिया पर भी शबानी की तस्वीरों और महिलाओं के कमेंट ने उसे बहुत लोकप्रिय बना दिया है। जापान में उसे नेशनल सेलिब्रिटी बना दिया गया है।

    गोरिल्ला को लगी सिगरेट की लत

    comedy show banner
    comedy show banner