Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां लॉटरी के इनाम में आपको मिल सकती हैं गाय, बकरी या बत्तख

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 03:35 PM (IST)

    नववर्ष के अवसर पर एक अनोखी लॉटरी का आयोजन किया गया यहां जीतने वाले को इनाम में गाय, बकरी, बत्तख, मुर्गा और मछली जैसे इनाम दिए गए।

    लॉटरी में इनाम के रूप में अधिकतर विजेताओं को नगद भुगतान ही दिया जाता है। लेकिन कभी-कभी इस नगद के बदले कोई गिफ्ट भी दे दी जाती है। लेकिन असम के बरपेटा जिले में नववर्ष के अवसर पर एक अनोखी लॉटरी का आयोजन किया गया यहां जीतने वाले को इनाम में गाय, बकरी, बत्तख, मुर्गा और मछली जैसे इनाम दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजतक.कॉम के अनुसार बरपेटा जिले में लगे इस मेले में लॉटरी का पहला इनाम गाय था, वहीं दूसरा इनाम बकरी और तीसरा बत्तख थी। इन सभी पशुओं के गले में बाकायदा तख्तियां भी टांगी गई थी। जिससे कि लॉटरी खरीदने वाले पहले से ही उन्हें देख सकें।

    इस अनोखी लॉटरी को खरीदने के लिये बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने दिलचस्पी दिखाई। यहां के ग्रामीणों के अनुसार इस तरह की लॉटरी का आयोजन यहां पहले भी किया गया है।

    READ: अमेरिका में लगा लिट्टी-चोखा का स्टॉल 2 घंटे में हुआ आउट ऑफ स्टॉक

    इनके महल में जड़ा है सोना और घूमने के लिए है सोने का प्लेन