Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके महल में जड़ा है सोना और घूमने के लिए है सोने का प्लेन

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 02 Jan 2017 02:25 PM (IST)

    नेई के सुल्तान हसनल बोलकिया की गिनती भी दुनिया के सबसे रईस लोगों में होती है। हसनल बोलकिया सुल्तान तो हैं ही लेकिन वे एकबड़े बिजनेसमैन भी हैं।

    इस दुनिया में शौकीन लोगों की कोई कमी नही है लेकिन ये भी सच है कि शौक वहीं लोग पूरा कर पाते हैं जिनके पास पैसों की कोई कमी नही होती। ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया की गिनती भी दुनिया के सबसे रईस लोगों में होती है। हसनल बोलकिया सुल्तान तो हैं ही लेकिन वे एकबड़े बिजनेसमैन भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हसनल को अपनी दौलत दिखाने का बहुत शौक है। वे सोने के प्लेन में घूमते हैं। उनके महल में सोना जड़ा हुआ है। उनके महल का नाम नुरुल पैलेस है। नुरुल पैलेस 20 लाख स्केव्यर फीट में बना है। इस महल को बनाने में 2387 करोड़ रुपए लगे थे।

    यह महल 1984 में बना था। इसमें 1788 कमरे हैं, जिसमें से 257 तो सिर्फ बाथरूम हैं। इस महल का गुंबद 22 कैरेट सोने से जड़ा है। साथ ही इसमें 110 कार खड़ी करने के लिए गैरेज, पोलो में इस्तेमाल होने वाले 200 घोड़ों के लिए एयरकंडीशन्ड स्तबल और 5 स्विमिंग पूल भी हैं।

    READ: क्या कभी देखें हैं फलों के आकार के बने ये अनोखे रंग-बिरंगे बस स्टॉप

    इस गांव में नही निकलता था सूरज तो गांव वालों ने बना डाला नया सूरज