बाल कटवाते ही 5 साल का बच्चा 35 साल के आदमी जैसा बन गया
वहीं मोर्गन की मम्मी ने जब पहली बार उसे इस हेयरकट में देखा तो वह चौंक गई।
पेंसिल्वेनिया के ब्रैडफोर्ड में रहने वाले 5 साल के बचचे मोर्गन राइटसन अपने 21 साल के अंकल सीन से हेयरकट करवा रहे थे। उनकी इच्छा तो पूरी तरह से गंजा होने को थी लेकिन इसके बावजूद उसने पूरी तरह बाल नहीं मुंडवाए। मोर्गन ने जोर दिया कि उसके साइड और पीछे के बालों को वैसा ही छोड़ दिया जाए। वास्तव में वह 35 साल के फैमिली फ्रेंड ट्रेवर जैसा लुक चाहता था।
फिर क्या था जब अंकल सीन ने हेयरकट शुरू किया और मोर्गन की इच्छा को ध्यान में रखते हुए हेयरकट पूरा किया तो उसका लुक एक कार्टून कैरेक्टर मि.बर्नस जैसा हो गया। मि.बर्नस् एनिमेटेड टीवी सीरिज द सिम्पसन्स का कैरेक्टर है।
पढ़ें- डेटिंग...एक रिश्ते की शुरूआत है, फिजिकल रिलेशनशिप का लाइसेंस नहीं
सीन के मुताबिक 'मैंने किसी बच्चे की तरफ से पहली बार ऐसी कोई डिमांड सुनी। मैं ऐसे हेयरकट कभी नहीं किया। मैंने उससे पूछा कि वह कैसा हेयरकट चाहता है तो उसने ट्रेवर की तरह दिखने की इच्छा जताई। मुझे थोड़ा अटपटा लगा लेकिन आपको कई बार वही करना होता है जो बच्चे चाहते हैं।'
पढ़ें- गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप तो पैर पकड़कर मांगने लगा भीख
वहीं मोर्गन की मम्मी ने जब पहली बार उसे इस हेयरकट में देखा तो वह चौंक गई। टीचर्स का भी यही हाल था। वे कहती हैं 'मैंने उसे छूट दी थी कि वह जैसा चाहे हेयरकट करवा सकता है लेकिन मैं सोचती हूं कि अब वह ज्यादा बेहतर नजर आ रहा है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।