गर्लफ्रेंड ने किया ब्रेकअप तो पैर पकड़कर मांगने लगा भीख
चीन में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें प्रेमिका को मनाने के लिए एक युवक को उसके पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाना तक पड़ गया।
प्यार जो ना करवाए वो कम है। वैसे तो आजकल लवर्स एक दूसरे को लेकर थोड़े असुरक्षित महसूस करते हैं। दो प्यार करने वालों में एक एसा होता है जो कुछ ज्यादा ही गभीर होता है और उससे अपने प्रेमी या प्रेमिका की जुदाई सहन नहीं होती। अगर प्रेमिका रूठ जाए तो प्रेमी उसे मनाने के लिए हर संभव कोशिश करता है।
लेकिन चीन में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें प्रेमिका को मनाने के लिए एक युवक को उसके पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाना तक पड़ गया। मामला पूर्वी चीन की हुईन शहर का है। यहां एक युवक का अपनी प्रेमिका के पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाने का वीडियो वायरल हुआ है।
पढ़ें- मौत भी न कर सकी जुदा, पत्नी का हाथ पकड़कर पति ने कहा 'अलविदा'
यह युवक लगातार अपनी प्रेमिका को मना रहा था कि वो उसे छोड़कर ना जाए। दुर्भाग्यवश उस युवक की यह कोशिश ना सिर्फ असफल रही बल्कि उसे भरे बाजार अपनी प्रेमिका के हाथों थप्पड़ भी खाने पड़ गए। इस पूरी घटना को वहां मौजूद कुछ लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया।
पढ़ें- डेटिंग...एक रिश्ते की शुरूआत है, फिजिकल रिलेशनशिप का लाइसेंस नहीं
रिपोर्ट् के अनुसार प्रेमी-प्रेमिका में किसी बात पर झगड़ा हुआ और प्रेमिका ने ब्रेकअप कर लिया। युवक ने उसे मनाने के लिए यह तरीका अपनाया जो उसकी गर्लफ्रेंड को पसंद नहीं आया। युवती पूरे मामले को खत्म कर जाना चाहती थी और लगातार कह रही थी कि मुझे जाने दो, युवक उसके पैरों को पकड़कर सड़क पर लोट लगाता दिख रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।