Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यहां जरूरत का हर सामान मिल सकता है किराये पर

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 19 Dec 2016 01:25 PM (IST)

    आपकी सुविधा के लिये बता दें कि इस वेबसाइट पर बहुत सारा सामान लिस्टेड हैं जिन्हें आप किराए पर ले सकते हैं। यह किराया काफी कम होता है। ...और पढ़ें

    नौकरी के सिलसिले में अक्सर एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है। ऐसे में नयी जगह जाकर अपनी रोजमर्रा की जरूरतों का सामान खरीदना अक्सर हमें अखर जाता है। लेकिन कुछ सामान बेहद जरूरी होता है और न चाहते हुए भी हमें खरीदना ही पड़ता है। हमारी इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक ऐसी कंपनी है जो ऑनलाइन ऑर्डर से हमें हमारी जरूरत का हर सामान किराये पर उपलब्ध करवा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वेबसाइट का नाम है रेंटोमोजो और इस पर फर्नीचर, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, सोफा, बेड, बाइक और बहुत से सामान किराए पर मिलते हैं। जिन लोगों को एक ही जगह पर हमेशा रहना होता है उन लोगों के लिये ये वेबसाइट ज्यादा मदद नहीं कर सकती, लेकिन जो लोग जगह बदलते रहते हैं, वे इस वेबसाइट का फायदा उठा सकते हैं।

    आपकी सुविधा के लिये बता दें कि इस वेबसाइट पर बहुत सारा सामान लिस्टेड हैं जिन्हें आप किराए पर ले सकते हैं। यह किराया काफी कम होता है। यह कंपनी कम से कम तीन माह के समय के लिये सामान किराये पर देती है। हालांकिकिराए के साथ-साथ आपको कुछ पैसे भी डिपॉजिट के तौर पर देने होते हैं। यह दो से तीन महीने के किराए के बराबर होता है जो बाद में रिफंड हो जाता है।

    अभी यह कंपनी ये सुविधा आठ शहरों में दे रही है। इनमें बेंगलूरु, मुंबई, पुणे, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, हैदराबाद और चेन्नई शामिल हैं।

    READ: यहां एक दिन में बनकर तैयार हो जाएगा आपका बंगला

    इसे कहते हैं शाही शादी, 90 गरीबों को तोहफे में दिये घर