Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खास कार्ड के बिना, अधूरा है इनका जन्मदिन

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 18 Apr 2017 09:48 AM (IST)

    यह दोनों सहेलियां पिछले 50 वर्षों से एक-दूसरे को जन्मदिन पर यही कार्ड भेजती आई हैं। इस दौरान दोनों ने शहर भी बदले लेकिन न उनकी दोस्ती बदली और न ही कार्ड।

    इस खास कार्ड के बिना, अधूरा है इनका जन्मदिन

    लंदन, एजेंसी। पुरानी चीजों को सहेजकर रखने के मायने नई पीढ़ी भले न समझे लेकिन बीते जमाने के लोग इसकी कीमत आज भी समझते हैं। इसकी जीती जागती मिसाल हैं इंग्लैंड की रहने वाली जेनेट (65 वर्ष) और लेस्ली (66 वर्ष) नाम की दो सहेलियां जिन्होंने वर्षों पुराने जन्मदिन के कार्ड को संभालकर रखा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं यह दोनों सहेलियां पिछले 50 वर्षों से एक-दूसरे को जन्मदिन पर यही कार्ड भेजती आई हैं।

    इस दौरान दोनों ने शहर भी बदले लेकिन न उनकी दोस्ती बदली और न ही कार्ड। यह कार्ड पहली बार जेनेट ने 1967 में लेस्ली को भेजा।

    अगले साल लेस्ली ने वही कार्ड एक नए संदेश के साथ उन्हें लौटा दिया। तब से यह कार्ड उनके बीच 15 हजार किमी का सफर तय कर चुका है। इसके बिना दोनों को अपना जन्मदिन अधूरा लगता है।  

    यह भी पढ़ें:

    एक देश ऐसा जहां महिलाओं को है पूरी आजादी लेकिन पुरुषों को नही


    72 रुपये में मिल रहा है घर, क्या खरीदना चाहेंगे आप