Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    72 रुपये में मिल रहा है घर, क्या खरीदना चाहेंगे आप

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Mon, 17 Apr 2017 09:21 AM (IST)

    इटली के गांगी, सिसिली, केरेगा लिगर, पिडमॉन्ट और लेके नी मार्सी इलाकों में महज 72 रुपये में घर बिक रहा है।

    72 रुपये में मिल रहा है घर, क्या खरीदना चाहेंगे आप

    आपको यह सुनकर भले ही मजाक लग रहा हो कि भला 72 रुपये में कहां घर मिलेगा लेकिन यह सच है कि इटली के गांगी, सिसिली, केरेगा लिगर, पिडमॉन्ट और लेके नी मार्सी इलाकों में महज 72 रुपये में घर बिक रहा है। लेकिन फिर भी इन घरों को खरीदने के लिए ग्राहक नही मिल रहे हैं क्योंकि इन इलाकों को भुतहा और खराब किस्मत वाली जगह के तौर पर देखा जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन शहरों की पहचान भुतहा शहर के तौर पर बन गई है और कहा जाता है कि यहां रहने पर रोजगार नही मिलता। अक्सर नेचुरल डिजास्टर आते रहते हैं और कई बार तो लोगों का अपहरण भी कर लिया जाता है। इसलिए डर से लोग यहां रहना पसंद नहीं करते, जिसके चलते आकर्षक ऑफर देकर इन घरों को बेचा जा रहा है।

    इटली के मेयर ने घोषणा की है कि लोगों को सिर्फ 72 रूपए (1 यूरो) में घर दिया जाएगा। हालांकि, इसके साथ एक शर्त भी पूरी करनी होगी कि आप इन घरों को रीयनोवेट करने के लिए करीब 18 लाख रूपये खर्च करेंगे, क्योंकि ये घर काफी पुराने हैं और इन्हें मरम्मत की सख्त जरूरत है।

    यह भी पढ़ें:

    पड़ोसी को सबक सिखाने के लिए अपनाया नया तरीका


    बिना लॉटरी लगाये मात्र 99 रुपये ने ही बना दिया लखपति