Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसी को सबक सिखाने के लिए अपनाया नया तरीका

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 09:53 AM (IST)

    चीन के शांक्सी प्रांत के रहने वाले इस शख्स ने एक वेबसाइट से भारी-भरकम व्यावसायिक मोटर खरीदी। फिर उसे अपार्टमेंट की छत पर लगाकर चालू कर दिया

    पड़ोसी को सबक सिखाने के लिए अपनाया नया तरीका

    बीजिंग, एजेंसी। अपने अपार्टमेंट के ऊपर वाले अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के शोर से परेशान एक व्यक्ति ने उन्हें सबक सिखाने का अनोखा तरीका आजमाया। चीन के शांक्सी प्रांत के रहने वाले इस शख्स ने एक वेबसाइट से भारी-भरकम व्यावसायिक मोटर खरीदी। फिर उसे अपार्टमेंट की छत पर लगाकर चालू कर दिया। इसके  बाद वह घूमने निकल गया। मोटर के शोर और कंपन से ऊपर वाले अपार्टमेंट के लोग परेशान हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे शैतानी छोड़कर चुपचाप बैठ गए। कुछ समय बाद परेशान होकर लोगों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस आई लेकिन व्यक्ति नहीं मिला। मोटर पूरे दिन चलती रही और लोग परेशान होते रहे। अगले दिन जब वह घूमकर आया तो पुलिस ने मोटर बंद कराई। सबक सिखाने का उसका यह अंदाज आजकल चर्चा का

    विषय बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें:

     कोका कोला से है इतना प्यार कि पूरे घर को इसी थीम से सजा डाला 

     अनोखा कैफे जहां रात को आकर सो जाते हैं Street Dogs