पड़ोसी को सबक सिखाने के लिए अपनाया नया तरीका
चीन के शांक्सी प्रांत के रहने वाले इस शख्स ने एक वेबसाइट से भारी-भरकम व्यावसायिक मोटर खरीदी। फिर उसे अपार्टमेंट की छत पर लगाकर चालू कर दिया
बीजिंग, एजेंसी। अपने अपार्टमेंट के ऊपर वाले अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के शोर से परेशान एक व्यक्ति ने उन्हें सबक सिखाने का अनोखा तरीका आजमाया। चीन के शांक्सी प्रांत के रहने वाले इस शख्स ने एक वेबसाइट से भारी-भरकम व्यावसायिक मोटर खरीदी। फिर उसे अपार्टमेंट की छत पर लगाकर चालू कर दिया। इसके बाद वह घूमने निकल गया। मोटर के शोर और कंपन से ऊपर वाले अपार्टमेंट के लोग परेशान हो गए।
बच्चे शैतानी छोड़कर चुपचाप बैठ गए। कुछ समय बाद परेशान होकर लोगों ने पुलिस को फोन किया। पुलिस आई लेकिन व्यक्ति नहीं मिला। मोटर पूरे दिन चलती रही और लोग परेशान होते रहे। अगले दिन जब वह घूमकर आया तो पुलिस ने मोटर बंद कराई। सबक सिखाने का उसका यह अंदाज आजकल चर्चा का
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।