Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनोखा कैफे जहां रात को आकर सो जाते हैं Street Dogs

    By Babita KashyapEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 08:46 AM (IST)

    कैफे के मालिक के मन में ये विचार आया कि रात को कैफे खाली रहता है क्यों न ये अवारा कुत्तों के आराम के लिए खोल दिया जाये।

    अनोखा कैफे जहां रात को आकर सो जाते हैं Street Dogs

    ग्रीस में एक कैफे दिनभर ग्राहकों से भरा रहता है लेकिन रात को ये कैफे अवारा कुत्तों के सोने के लिए खोल दिया जाता है।

    दरअसल कैफे के मालिक के मन में ये विचार आया कि रात को कैफे खाली रहता है क्यों न ये अवारा कुत्तों के आराम के लिए खोल दिया जाये। जिससे सर्द रातों में कुत्ते भी आराम से अपनी रात गुजार सके। इस नेक काम से ग्राहकों को भी कुछ समस्या नही हुई। लेकिन कुछ ग्राहकइसे अनहाईजेनिक मान रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जबकि कॉफी मालिक का कहना है कि यहां रोज सुबह अच्छी तरह से सफाई की जाती है इसलिये गंदगी होने का कोई सवाल ही नही उठता।

    यह भी पढ़ें: 

    दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाइकिल जिसे एक भारतीय ने बनाया 


    इस इंजीनियर ने बनाया फीमेल रोबोट और कर ली शादी