अनोखा कैफे जहां रात को आकर सो जाते हैं Street Dogs
कैफे के मालिक के मन में ये विचार आया कि रात को कैफे खाली रहता है क्यों न ये अवारा कुत्तों के आराम के लिए खोल दिया जाये।
ग्रीस में एक कैफे दिनभर ग्राहकों से भरा रहता है लेकिन रात को ये कैफे अवारा कुत्तों के सोने के लिए खोल दिया जाता है।
दरअसल कैफे के मालिक के मन में ये विचार आया कि रात को कैफे खाली रहता है क्यों न ये अवारा कुत्तों के आराम के लिए खोल दिया जाये। जिससे सर्द रातों में कुत्ते भी आराम से अपनी रात गुजार सके। इस नेक काम से ग्राहकों को भी कुछ समस्या नही हुई। लेकिन कुछ ग्राहकइसे अनहाईजेनिक मान रहे हैं।
जबकि कॉफी मालिक का कहना है कि यहां रोज सुबह अच्छी तरह से सफाई की जाती है इसलिये गंदगी होने का कोई सवाल ही नही उठता।
यह भी पढ़ें:
दुनिया की सबसे लंबी मोटरसाइकिल जिसे एक भारतीय ने बनाया
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।